Theft in home rajsamand https://jaivardhannews.com/theft-in-house-jewelery-and-cash-stolen/

Theft in house : चारभुजा थाना अंतर्गत लाम्बोडी पंचायत के राजस्व गांव गुडलिया में गुरुवार रात को मकान के पीछे की खिड़की तोड़कर कमरे में घुसे बदमाशों ने जेवरात व नकदी चुरा ली। ग्रामीणों ने थानाधिकारी से चोरों को जल्द पकड़ने की मांग की।

Rajsamand Police : चारभुजा थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में गुडलिया निवासी हीरालाल पुत्र उदयलाल लोहार ने बताया कि उसका परिवार दूसरे कमरे में सोया हुआ था। पास के कमरे का ताला लगा हुआ था। चोरों ने पीछे की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे तथा संदूकों में रखे जेवरात में से एक सोने का बोर, 750 ग्राम कंदोरा बिछड़ियां, कानों की टोटियां सोने की व पेटी में रखे 20000 रुपए नकद चुरा लिए। सुबह उठे तो कमरे का ताला तो लगा हुआ था, लेकिन, पीछे की खिड़की टूटी हुई थी। इस पर कमरे में जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था तथा जेवरात व नकद रुपए नहीं मिले। चोरों ने संदूक को गांव के बाहर खेत में फेंक दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर मौके पर पहुंचकर वारदात के संबंध में मुआयना किया। Theft in rajsamand

ये भी पढ़ें : Accused Arrested : हाईवे लूट की वारदात के फरार आरोपी गिरफ्तार, गैंग बनाकर करते थे हाईवे के वाहनों पर पथराव और लूटपाट

Theft in home https://jaivardhannews.com/theft-in-house-jewelery-and-cash-stolen/

Rajsamand news today : एक महीने में चोरी की छठी वारदात

Rajsamand news today : उल्लेखनीय है कि चारभुजा थाना क्षेत्र में पिछले एक महीने में चोरी की छठी वारदात हो चुकी है, लेकिन पुलिस इनमें से एक का भी अब तक खुलासा नहीं कर पाई है। इसके चलते चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं और चोरी की वारदातों क संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में चोरों, की आतंक से ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों ने थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में हो रही चाेरियों पर अंकुश लगाने व जल्द चोरों को पकड़ने की मांगी। साथ ग्रामीणों ने चोरी की वारदातों को लेकर कुछ दिनों पूर्व ही ज्ञापन देकर क्षेत्र में लगातार हो रही के ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर चोरी की वारदातों का खुलासा करवाने की मांग की थी। Theft in charbhuja