राजसमंद जिले में केलवा थाना क्षेत्र में बामन टूंकड़ा गांव में पिछले एक महीने से लगातार चोरियां हो रही है। पिछले एक महीने से चोरों ने लोगों के नाक में दम कर रखा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने में कई बार शिकायत की मगर अब तक पुलिस चोरों को नहीं कपड़ पाई। चोरों पर पुलिस की कार्यवाही नहीं होने पर लोगों ने एसपी को भी ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की मगर अब तक कुछ नही हुआ। पुलिस की चोरों पर कार्यवाही नहीं होने से चोरों के हौसले बुलंद हो गए है।
राजसमंद जिले के केलवा थाना क्षेत्र के बामन टूंकड़ा गांव में पिछले एक महीने से चार गैंग सक्रिय है आए दिन गांवों में चोरी हो रही है। इससे परेशान ग्रामीणों ने केलवा थाने में शिकायत भी की साथ जिन घरों में चोरी हुई उनके प्रकरण भी केलवा थाने में दर्ज है मगर अब तक चोरों को पुलिस नहीं पकड़ पाई है। वहीं ग्रामीणों ने गांव में बढ़ती चोरी की वारदातों को लेकर गत दिनों जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी को भी ज्ञापन देकर चोरों को पकड़ने की मांग की थी मगर अब तक पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम रही। इसी वजह से चोरों के हौंसले बुलंद हो चुके है। गत रात्रि को दौलतपुरा में बलवीरसिंह के मकान का ताला तोड़ चोरी हो गई। सुबह मकान में सामान बिखरा देख सभी के होश उड़ गए।
पुलिस नहीं कपड़ पाई चोर, ग्रामीण ल9गा रहे गश्त
केलवा थाने में ग्रामीणों ने कई चोरी की एफआईआर दी यहां तक कि एसपी को भी ज्ञापन सौंपा मगर अब तक पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पाई। आए दिन गांव में चोरी की वारदात से परेशान ग्रामीणों ने अब गश्त लगाना शुरू कर दिया है। बामन टुकड़ा गांव के युवा 20-20 जने एक झुंड बनाकर अलग-अलग चौराहा पर गश्त लगा रहे है। गांव के युवाओं द्वारा गश्त लगाने के बावजूद भी बदमशों ने एक मकान का ताला तोड़ गत रात्रि को चोरी की वारदात को अंजमा दे दिया। गांव में बढ़ती चोरी की वारदात को लेकर गांव के युवाओं ने 25 मई से गांव में गश्त लगाना शुरू कर दी।
अब तक इतनी चोरिया हुई
बामन टुंकड़ा में 24 अप्रेल को प्रदीप सेन के मकान का ताला तोड़ कर बदमाशों ने 6 लाख रुपए के जेवरात चुरा लिए। इसी प्रकार 25 मई रात्रि को करीब दो बजे वरदीशंकर दवे के मकान का ताला ताेड़ कर 70 हजार रुपए नकद व सात लाख रुपए के जेवरात चुरा लिए। 14 जून को बामन टूंकड़ा के दौलतपुरा में बलवीरसिंह के मकान में चोरी हुई। इसी रात को उमराया के बालाजी मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने मंदिर का ताला तोड़ कर चोरी की। 12 जून को पड़ासली गांव में चाेरी हुई। 10 जून को करेड़ा में राघव मिनरल्स के ऑफिस का ताला तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजमा दिया। 7 जून को रामदेव मंदिर दुर्गा कुंड पर मंदिर का ताला तोड़ कर दानपेटी से नकदी चुरा ली। इसी प्रकार आरवाड़ा में कालबेलिया बस्ती में भी मकान का ताला तोड़ चोरी की वारदात हुई।
उमराया के हनुमान मंदिर में चोरी
उमराया के हनुमान मंदिर पर रात्रि के समय अज्ञात बदमाशों ने मंदिर का ताला तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। केलवा थाना क्षेत्र के उमराया में स्थित बालाजी धाम मंदिर में रात के समय अज्ञात बदमाशों ने मंदिर का ताला तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजमा दिया। सुबह पूजारी मंदिर पहुंचा तो मंदिर में सामान बिखरा पड़ा मिला। इसके बाद पूजारी ने स्थानीय ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों का कहना है कि आस-पास के गांवों में लगातार हो रही चोरियां। पूजारी की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए।