Jaivardhan News

Rajsamand में एक ही रात में दो मंदिर, स्कूल सहित सुने मकान में चोरी, घर के बाहर खड़े वाहनो से पेट्रोल चोरी

Thumbnail https://jaivardhannews.com/theft-in-temple-and-house-in-rajsamand/

एक ही रात में दो मंदिर, स्कूल सहित एक सुने मकान में चोरी हुई। इसके अलावा दो मकानों के बाहर खडे वाहनों से पेट्रोली चोरी कर लिया। स्कूल में तीन कमरों के कुंदे तोड़ दिए व अलमारी में रखे नकद पैसे चुरा लिए। वहीं दो मकानों के बाहर खडे वाहनों से पेट्रोल चोरी कर लिया। वहीं सुबह ग्रामीणों को चोरी की वारदात का पता चला। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग की। चोरी की घटना राजसमंद के बागोटा गांव की है।

जिला मुख्यालय के पास राजनगर थाना क्षेत्र के बागोटा गांव में एक ही रात में चोरों ने दो मंदिर, एक स्कूल, एक सुने मकान को निशाना बनाया। इसके अलावा दो मकानों के बाहर खड़ी चार बाइक से पेट्रोल चुरा लिया। वारदात का सुबह ग्रामीणों को पता चला। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बागोटा में बदमाशों ने तीन कमरों के कुंदे तोड़ दिए। यहां अलमारी में रखे पांच हजार रुपए नकद चुरा लिए। इसके अलावा दानपेटी से नकदी चुरा ली। प्रधानाचार्य सुमन गढ़वाल ने बताया कि सुबह स्कूल स्टाफ स्कूल पहुंचा तो कमरों के ताले टूटे पड़े मिले और कमरे के दरवाजे खुले मिले। अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुली पड़ी थी और अलमारी में रखे नकद पांच हजार रुपए नहीं मिले। इसके अलावा स्कूल में रखी दानपेटी से भी नकद रुपए चोरी हो गए। स्कूल में रखे कम्प्यूटर यथावत स्थिति में पड़े मिले बदमाश सिर्फ नकदी चुरा ले गए। प्रधानाचार्य ने बताया कि अलमारी में रखे पांच हजार रुपए मार्च महीने में बच्चों के विदाई समारोह के लिए रखे थे जिसे चोरों ने चुरा लिए। इसके अलावा बागोटा के गजेसिंह के सुने मकान का बदमाशों ने ताला तोड़ दिया। घर के अंदर रखे सामान बिखेर दिए। इसके पास में ही लहरसिंह राठौड़ के मकान के बाहर खड़ी तीन बाइक से पेट्रोल चुरा लिया। इसके अलावा टेंट के लोहे के सामान चुरा लिए। साथ ही मकान के बाहर रखी पानी की मोटर चोरी हो गई। इसके पास में दौलत सिंह के मकान के बाहर खड़ी बाइक की टंकी फोड़ कर पेट्रोल चुरा लिया। गांव में चोरी की वारदात के बाद ग्रामीणा में आक्रोश व्याप्त है।

दो मंदिरों में ताले तोड़ नकदी चोरी

बागोटा में राठौड़ों की कुलदेवी नागणेची माता मंदिर में बदमाशों ने मंदिर का कुंदा तोड़ दिया। मंदिर में रखी पूजन सामग्री बिखेर दी। मंदिर के पूजारी इन्द्रसिंह, करणसिंह राठौड़ ने बताया कि सुबह मंदिर पहुंचे तो मंदिर का दरवाजा खुला मिला। मंदिर के अंदर पड़ी पूजन सामग्री बिखेर दी। गनीमत रही कि बदमाशों की दानपेटी पर नजर नहीं पड़ी इस वजह से बच गई। इसके अलावा बागोटा के भैरूनाथ मंदिर का भी ताला तोड़ दिया। मंदिर के पूजारी इन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि भैरूजी मंदिर में चोरों ने मुख्य मंदिर का दरवाजे का ताला तोड़ दिया। अंदर सामान बिखेर दिए। इसके अलावा मंदिर में रखी दानपेटी को उठाकर पास के टींक के पास डाल दी। वहीं दानपेटी से नकदी चुरा ली। दानपेटी में करीब 15 हजार रुपए होना बताया।

Exit mobile version