Theft in temple and shop : राजसमंद में इन दिनों शहर सहित गांव ढ़ाणियों में चोर गैंग सक्रिय होने से चोरी की वारदातें बढ गई है। रविवार रात्रि को राजनगर थाना क्षेत्र के कड़ेचों का गुड़ा में एक मंदिर में चोरी कर चांदी के चतर सहित नकदी चोरी हो गई। वहीं शहर के 50 फीट रोड पर एक इलेक्ट्रीक दुकान से लाखों रुपए की चोरी हो गई।
Rajsamand news today : राजनगर थाना क्षेत्र के कड़ेचों का गुड़ा गांव में रविवार रात्रि को करीब साढे बारह बजे तीन नकाबपोश बदमाशों ने मंदिर में चोरी की वारदात काे अंजाम दिया। गांव के शंकरसिंह ने बताया कि रविवार रात्रि को तीन बदमाश मंदिर पर पहुंचे जहां पर मंदिर का ताला तोड़ दिया। इसके बाद दो नकाबपोश बदमाश मंदिर के अंदर घुसे। जहां से तीन चांदी के छतर, चार हजार रुपए नकदी, एक तोला चांदी की कंठी एवं तीन तलवारें चुरा ली। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे गांव के नरपतसिंह के मोबाइल में कनेक्ट थे। नरपतसिंह ने रात को करीब साढे बारह बजे सीसीटीवी कैमरे देखे तो मंदिर में दो नकाबपोश बदमाश चोरी करते दिखे। इसके बाद नरपतसिंह ने फोन पर ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों ने मंदिर से जाने वाले तीनों रास्तों को बंद कर दिया। लेकिन ग्रामीणों की जाग होने का पता बदमाशाें को लगने पर वे मौके से फरार हो गए। Theft in Temple of rajsamand
Theft in Shop : इलेक्ट्रीक दुकान में लाखों की चोरी
Theft in Shop : इसी प्रकार कांकरोली शहर के 50 फीट रोड पर तिरूपति एंटरप्राइजेज की दुकान में रात्रि को अज्ञात बदमाशों ने दुकान के पीछे से लोेहे के पतरें तोड़ कर दुकान से लाखों रुपए का इलेक्ट्रीक सामान चोरी कर लिया। सुबह दुकान मालिक दुकान पर पहुंचा तो दुकान में सामान बिखरा देख उसके होश उड़ गए। चोरी की वारदात का पता चलने पर कांकरोली थाने में सूचना दी। इस पर कांकरोली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूछताछ कर साक्ष्य जुटाए।
News of theft in Rajsamand : पीपली आचार्यान निवासी जयेश कुमावत ने बताया कि रविवार रात्रि को आठ बजे दुकान बंद करके घर चला गया। इसके बाद सोमवार को सुबह दुकान का शटर खोला तो दुकान के अंदर सामान बिखरा पड़ा मिला। इसके बाद दुकान के ऊपर बने गोदाम में देखा तो दुकान के पीछे की साइड का एक लोहे का पतरा टुटा मिला। चोर दुकान के पीछे से अंदर घुसे। बताया कि दुकान से मोटरें, वायर सहित इलेक्ट्री सामान चोरी हो गया जिसकी कीमत करीब 6 लाख रुपए बताई। वहीं कांकरोली थाने में सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक साक्ष्य जुटाए।