Theft in temple : रेलमगरा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में हो रही चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक चोरी की वारदातें पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर रही है। इसके तहत सोमवार रात को भी चोरों ने एक बार फिर दरीबा स्थित अन्नपूर्णा माताजी के मंदिर को निशाना बनाते हुए वहां से इलेक्ट्रोनिक उपकरणों सहित नकदी चुरा ले गए। बदमाशों ने मध्य रात के 1 बाद मंदिर का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया। इसके बाद मंदिर से एलसीडी, सीसीटीवी, डीवीआर, कैमरे, म्यूजिक सिस्टम आदि चुरा लिए। चोरों ने मंदिर में रखे दान पात्र 1 को तोड़ कर उसमें से भी नकदी चुरा ली दान पात्र में करीब दो हजार रुपए की नकदी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। Relmagra news
Rajsamand Police : वारदात मंदिर परिसर में लगे सीसी टीवी में कैद हो गई, जिसमें। साफ तौर से दो लोग मंदिर से इलेक्ट्रोनिक उपकरण चुराकर ले जाते दिखाई दे रहे हैं। वारदात की सूचना पर रेलमगरा थाना एवं दरीबा पुलिस चौकी से पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। उल्लेखनीय है कि करीब एक माह पूर्व इसी मंदिर से चोरों ने ताले तोड़कर इलेक्ट्रोनिक उपकरणों के साथ दान पात्र से नकदी चुरा ले गए थे। दूसरी ओर दो दिन पूर्व रेलमगरा कस्बे के पुलिस थाने से महीन सौ मीटर दूर मुख्य मार्ग पर स्थित ज्वेलरी की दुकान के शटर तोड़कर बदमाश करीब 12 लाख रुपए के जेवरात चुरा ले गए। इस वारदात को लेकर भी चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। वहीं, आए दिन क्षेत्र के गांवों में हो रही चोरी की वारदातों को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने क्षेत्र में पुलिस गश्त बढाने साथ पूर्व में हुई वारदातों का खुलासा करने की मांग की है। Theft in rajsamand
Rajsamand news today : चोरी की वारदातों के मामले दर्ज, आरोपियों का नहीं लगा सुराग
Rajsamand news today : नाथद्वारा शहर के श्रीनाथ कॉलोनी में सोमवार सुबह तीन जगहों पर हुई चोरी की वारदातों मामले में पुलिस के द्वारा प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। शहर के श्रीनाथ कॉलोनी ए में गणेशी बाई पत्नी शंभूलाल दर्जी के यहां पर हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। इस मामले में अनुसंधान प्रारंभ करते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वहीं, पुलिस ने दो अन्य मकानों में भी हुई चोरी के मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।