Theft in temple : खमनोर क्षेत्र के झालों की मंदिर स्थित आशापुरा मंदिर में बीती रात को अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने माताजी के चांदी के 4 छत्र, चांदी की आरती और मंदिर में रखी नगदी रकम चोरी कर ली। शुक्रवार सुबह जब पुजारी मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे तो उन्हें मंदिर का ताला टूटा हुआ मिला। इसके बाद पुजारी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।
Rajsamand Police : मंदिर के पुजारी राजेश वैरागी ने बताया कि 18 जुलाई की देर रात को चोर मंदिर के पीछे की दीवार कूदकर मंदिर के अंदर घुसे। चोरों ने मंदिर का मुख्य दरवाजा तोड़ा और दान पात्र को तोड़कर उसमें रखी करीब 30 हजार की नगदी राशि चुरा ली। इसके बाद चोरों ने मंदिर में रखे चांदी के 4 छत्र और आधा किलो वजनी चांदी की आरती भी चुरा ली। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोर दान पात्र को मंदिर के पीछे खेत में फेंककर फरार हो गए। सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो उन्हें घटना का पता चला। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। Theft in rajsamand
Rajsamand news today : कैमरे में कैद हुई चोरी की वारदात
Rajsamand news today : आशापुरा माताजी मंदिर परिसर में चोरों ने धावा बोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की करतूत कैद हो गई है। वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि चोर मंदिर के अंदर घुसते हैं और फिर कुछ देर बाद चोरी का सामान लेकर बाहर निकल जाते हैं। इस घटना की सूचना पुजारी द्वारा पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी भगवान सिंह ने बताया कि पुजारी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। Theft in Aashapura Mataji mandir