Site icon Jaivardhan News

#Rajsamand सूने मकान के ताले तोड़ लाखों के जेवर व नकदी चोरी, बदमाशों का नहीं सुराग

Theft in rajsamand https://jaivardhannews.com/theft-of-lakhs-by-breaking-the-locks-of-an-abandoned-house/
#Rajsamand रात में चार सूने मकानों के ताले तोड़ लाखों के जेवर- नकदी चोरी, ग्रामीणों में दहशत #chori

शहर- देहात में चोरी- नकबजनी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। पीपली अहिरान पंचायत मुख्यालय पर रात को अज्ञात बदमाशों ने सूने मकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपए के सोने- चांदी के जेवर व नकद राशि चोरी हो गई। घटना के बाद कुंवारिया थाना पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना करते हुए संदिग्ध बदमाशों से पूछताछ भी शुरू कर दी, मगर अभी तक चोरी के आरोपियों के बारे में कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग पाया है। चार मकानों के ताले तोड़कर करीब पांच लाख रुपए तक का नुकसान होना बताया है।

पीपली अहिरान निवासी रामचंद्र सुथार ने बताया कि उसके सूने मकान से रात को अज्ञात बदमाश ताले तोड़कर मकान में घूस गए। फर मकान से सोने- चांदी के आभूषण व नकदी चुराकर फरार हो गया। बताया कि वह बड़ौदा गया हुआ था, जहां से वापस लौटने पर घर के दरवाजे का ताला टूटा मिला। फिर मकान में कमरों को देखा तो उनके दरवाजे के ताले भी टूटे पड़े थे। आरोपी घर में तीन अलमारियों के लॉक तोड़कर 6 तोला सोना, 750 ग्राम चांदी के गहने व 25 हजार रुपए नकद सहित कपड़े व घरेलू कीमती सामान चुरा ले गए। पीड़ित रामचंद्र सुथार ने तत्काल कुंवारिया थाने में शिकायत की। इस पर पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया। इसी तरह पीपली अहिरान निवासी जगन्नाथ खटीक के सुने घर से भी 400 ग्राम चांदी के गहने एवं 20 हजार रुपए नकद चोरी हो गए। पीपली अहिरान गांव में ही गणपतलाल जैन एवं रामलाल तेली के सुने मकान के भी ताले तोड़े, लेकिन कुछ भी समान चोरी नहीं हुआ। लगातार बढ़ती चोरी की वारदातों को लेकर क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है।

पुलिस ने किया घटना स्थल का मुआयना

चोरी का प्रकरण दर्ज करते हुए क्षेत्र में सक्रिय संदिग्ध बदमाशों से भी पूछताछ की गई, मगर अभी तक चोरी को लेकर कोई ठोस तथ्य हाथ नहीं लग पाया है। हालांकि पुलिस द्वारा आश्वासन दिया गया है कि सभी पहलुओं पर गहन जांच की जा रही है और उम्मीद है कि चोरी के आरोपी पकड़ लिए जाएंगे। मौके पर पहुंचे कुरज मंडल अध्यक्ष उदयलाल अहीर, संजय सुथार, बजरंगदास वैष्णव, कैलाशचन्द्र सुथार ने पुलिस ने जल्द जांच करते हुए चोरों को पकड़ने की मांग उठाई।

https://jaivardhannews.com/wp-content/uploads/2024/01/Theft.mp4
Exit mobile version