Jaivardhan News

रात में हवा आती रहे इसलिए दरवाजा खोलकर सोया, दबे पांव आए चोरों ने 5 लाख के जेवर चुराए

01 73 https://jaivardhannews.com/thieves-entered-the-house-and-stole-jewelery-worth-5-lakhs/
चोरी की वारदात के बाद पहुंची पुलिस।

एक परिवार के साथ अजीब सी घटना हुई। गर्मी से परेशान परिवार ने सोचा कि बाहर अच्छी हवा है तो मैन गेट खुला रख लेते हैं। हवा आती रहेगी, लेकिन इस मौके का फायदा उठाकर चोर घर में घुस आए और पांच लाख से ज्यादा के सोने के जेवर और नकदी चुरा ले गए। चैन की नींद सो रहे परिवार को सुबह पूरे मामले का पता चला। चोर नकली जेवरात छोड़ गए और असली ले गए।

यह घटना राजस्थान के अजमेर के भगवान गंज क्षेत्र का है। यहां चोरों ने एक मकान के कमरे में रखी आलमारी का ताला तोड़कर चोर करीब 5 लाख रुपए कीमत के सोने के जेवरात चोरी कर ले गए। मकान मालिक व उनका बेटा पास ही कमरे में सो रहे थे। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए।

पुलिस के मुताबिक, भगवान गंज निवासी परशुराम अपने मकान के जालीदार गेट की कुंदी बंद कर सो गए। हवा की आवाजाही के लिए मेन गेट बंद नहीं किया। सुबह जब उठे तो देखा कि मकान का मेन गेट खुला हुआ है और पास ही के कमरे में रखी अलमारी का ताला टूटा हुआ है। सामान बिखरा पड़ा है। इस पर देखा तो पाया कि चोरों ने सामान को बिखेर दिया। नकली जेवरात को छोड़कर असली जेवरात सोने के करीब दस तोला वजनी लेकर फरार हो गए। मकान मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम को भी बुला लिया। पुलिस ने पीडि़त मकान मालिक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version