Jaivardhan News

Thieves’ gang busted : राजसमंद में ब्रॉडगेज लाइन से सरिया चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

6152072212778171528 https://jaivardhannews.com/thieves-gang-busted-bar-thief-in-rajsamand/

Thieves’ gang busted : राजसमंद जिले में नौगामा के पास रेलवे के ब्रॉडगेज लाइन के पास से सरिया चोर गिराेह का पर्दाफाश करते हुए कांकरोली थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सरियों के साथ एक टेम्पो को भी जब्त किया है। आरोपियों से चोरी को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है।

Rajsamand Police : कांकरोली थाना प्रभारी हनवंतसिंह सोढा ने बताया कि दरयायी पार्क, परबडा थाना हिम्मतनगर जिला साबरकांटा (गुजरात) हाल सहायक मैनेजर एमएचके कंपनी शंकरपुरा आरिफ भाई पुत्र फकीर मोहम्मद कुरेशी ने 29 जुलाई को थाने में रिपोर्ट दी। बताया कि रेलवे ब्रॉडगेज लाइन बिछाने का कार्य एमएचके कंपनी द्वारा किया जा रहा है, जो नाथद्वारा से देवगढ़ तक का कार्य चल रहा है। कंपनी की तरफ से जगह जगह ब्रीज पुलिया, अन्डर ब्रिज, रेल्वे प्लेटफार्म व रेल्वे के कर्मचारियो के कवार्टर का कार्य चल रहा है। उक्त कार्य में सीमेन्ट, कंक्रीट व लोहे के सरियो का उपयोग हो रहा है। बनास नदी नौगामा में गर्डर का कार्य चल रहा है, जहां पर गर्डर बनने के बाद 400 किलो सरिये रखे हुए थे, जो कंपनी के इंजीनियर पवन कुमार यादव की निगरानी में थे। 27 जुलाई 2024 रात उन सरियो को कोई अज्ञात बदमाश चुरा ले गया। चोरी का प्रकरण दर्ज होने के बाद एसपी मनीष त्रिपाठी, एएसपी महेंद्र कुमार पारीक द्वारा राजसमंद पुलिस उप अधीक्षक विवेकसिंह राव के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया। Bar thief arrested

ये भी पढ़ें : Rape accused arrested : लोन की किस्त के बहाने घर बुलाकर महिला से दुष्कर्म, फाइनेंस कर्मचारी गिरफ्तार

Rajsamand news today : कंपनी कार्मिकों की रखी निगरानी

Rajsamand news today : पुलिस द्वारा घटना स्थल का मुआयना किया और उसके बाद कंपनी के कार्मिकों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कंपनी के दो कार्मिकों की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिनकी पर निगरानी रखी गई। संदिग्ध गतिविधि पर पुलिस ने वसई डहरा मई, लोहागढ, थाना जुरहरा, जिला डीग हाल बेजनाल चौराया, नाथद्वारा निवासी राधेश्याम पुत्र छिददी चौधरी और उदरोमोणियो की ढाणी, पुनियो की तला थाना गिडा जिला बालोतरा हाल बेजनाल चौराया, नाथद्वारा निवासी रमेश चौधरी पुत्र भूराराम चौधरी को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा गहन पूछताछ की गई। पहले तो टालमटोल करते रहे, मगर पुलिस द्वारा लगातार सवाल किए गए, तो आरोपियों ने चोरी करना कबूल किया। साथ ही नौगामा, कांकरोली निवासी भैरुलाल पुत्र मांगीलाल लौहार को सरिया बेचना बताया। इस पर पुलिस ने राधेश्याम चौधरी, रमेश चौधरी के साथ भैरूलाल लौहार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सरियो से भरा टेम्पो बरामद कर लिया। कांकरोली थाना प्रभारी हनवंतसिंह सोढा, एएसआई रामसिंह, कांस्टेबल यशवंतनाथ, किशनलाल द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई। Bar Theft in rajsamand

Exit mobile version