राजपुरा के सरपंच हीरालाल गाडरी के सिंदेसर खुर्द स्थित घर पर चोरों ने धावा बोलकर 12 लाख रुपयों से अधिक के सोने-चांदी की ज्वैलरी सहित 2 लाख रुपए नकद चोरी कर फरार हो गए।
सरपंच हीरालाल ने बताया कि ज्वैलरी बैडरूम में ही रखते थे, लेकिन करीब 15 दिन पूर्व परिवार में बच्चे का मुंडन होने से बैडरूम में न रखकर पीछे वाले कमरे में रखी हुई थी। चोर रात में नाल के माध्यम से मकान से अंदर घुसे व चोरी कर सामान ले गए। भाई सोमवार रात्रि को जिंक में नाइट शिफ्ट में नौकरी पर गया था और घर पर अन्य सदस्य सोए हुए थे। सुबह भाभी कंचनदेवी उठी तो उस दौरान घर के कमरे का ताला टूटा हुआ मिला और अंदर जाकर देखा तो कमरे के अंदर रखे लोहे के बक्से टूटे मिले। जिसमें रखे करीब 200 ग्राम वजनी सोने व 2 किलो वजनी चांदी के आभूषणों सहित 2 लाख रुपए नहीं मिले। थानाधिकारी प्रभुसिंह चुंडावत ने बताया कि कन्हैयालाल गाडरी की रिपोर्ट पर थाने में चोरी का प्रकरण दर्ज की जांच शुरू कर दी है।