Jaivardhan News

ATM robbery : ATM मशीन से चोरों ने निकाले 14 लाख, CCTV कैमरे पर कर दिया स्प्रे, देखिए

Chor https://jaivardhannews.com/thieves-withdrew-rs-14-lakh-from-atm-machine/

ATM मशीन में घुसकर चोर 14 लाख रूपए लेकर फरार हो गए। ATM में घुसते ही नकाबपोश चोरों ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे कर दिया। उसके बाद चोरों ने कटर से ATM मशीन को काटकर उसमें से 14 लाख रूपए निकाल दिए। बता दें ATM ICICI बैंक का था। राहगीर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना उदयपुर के अम्बामाता थाना क्षेत्र की है।

अंबामाता थाना पुलिस ने बताया कि उदयपुर शहर के साइफन चौराहा स्थित ICICI बैंक के ATM में रविवार सुबह 4:43 बजे चोरी की वारदात हुई। बताया कि बदमाश ने ATM में घुसते ही सबसे पहले CCTV कैमरे पर काले रंग का स्प्रे कर दिया और गैस कटर से एटीएम को काटकर 14 लाख रुपये चुरा लिए। वहीं से किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। उसके बाद पुलिस ने त्वरिता से आसपास के इलाको में नाकाबंदी कर चार अलग- अलग पुलिस टीमों का गठन किया। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

कटर से काट लूट लिए 14 लाख

अंबामाता थाना क्षेत्र में ICICI बैंक के ATM से रविवार सुबह 4:43 बजे बदमाशों ने 14 लाख रुपए चोरी कर लिए। बदमाशों ने ATM में घुसते ही कैमरे पर काले रंग का स्प्रे कर दिया और गैस कटर से ATM को काट दिया। इसके बाद वे ATM में रखे हुए 14 लाख रुपए लेकर भाग निकले। पुलिस ने बताया कि ATM पर कोई गार्ड मौजूद नही था। पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के इलाके में नाकेबंदी भी कराई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने ATM के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली है।

CCTV से बदमाशों की तलाश

बैंक से मिले सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। एक बदमाश ने अपना चेहरा नकाब से ढक रखा था, और एटीएम को काटने से पहले उसने कैमरे पर कपड़ा लगा दिया था। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है ताकि बदमाशों के आने-जाने का रास्ता पता चल सके। पुलिस को आसपास के लोगों से भी जानकारी मिल रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

Exit mobile version