Jaivardhan News

आर्थिकरूप से कमजोर छात्र-छात्राओं लिए राज्य सरकार की ये बड़ी सौगात

maxresdefault https://jaivardhannews.com/this-big-gift-of-the-state-government-for-the-students/

जयपुर। राजस्थान के विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर है कि राज्य सरकार राजस्थान के मेधावी विद्यार्थियों को कॉम्पीटीशन परीक्षा की तैयारी करवाएगी। राज्य सरकार कोचिंग फीस के साथ उनके रहने-खाने का खर्च भी उठाएगी। योजना से हर वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को मौका दिया जाएगा।

10वीं, 12वीं के अंकों के आधार पर होगा चयन
विद्यार्थियों का चयन 12वीं और10वीं के मार्कशीट में आए नम्बरों के आधार पर चयन किया जाएगा। एसटी वर्ग के लिए योजना का संचालन जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग एवं एससी, ओबीसी, एमबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और अल्पसंख्यक वर्ग के लिए अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा किया जाएगा। ये विभाग जिलावार लक्ष्य निर्धारित कर छात्रों की मेरिट के अनुरूप चयनित संस्थानों के माध्यम से कोचिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। छात्र-छात्राओं के चयन के समय यह प्रयास किया जाएगा कि लाभार्थियों में कम से कम 50 प्रतिशत छात्राएं हों।

रहने खाने का खर्च भी सरकार उठाएगी
अपना घर छोड़कर अन्य शहर की कोचिंग में पढऩे के लिए जाने वाले छात्रों को रहने और खाने के लिए हर साल 40 हजार रुपए मिलेंगे। योजना के संचालन के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग नोडल विभाग होगा। यह विभाग प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों एवं अन्य संस्थानों के एम्पेनलमेंट का काम भी करेगा।

इस योजना में ये होंगे पात्र
इस योजना में जिनके परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रूपए प्रतिवर्ष से कम है। इस योजना का लाभ विद्यार्थी को केवल 1 वर्ष की अवधि के लिए मिलेगा। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सिविल सेवा परीक्षा, राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आरएएस और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, सब-इंस्पेक्टर एवं 3,600 ग्रेड पे या पे-मैट्रिक्स लेवल-10 से ऊपर की अन्य परीक्षा, रीट, राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित ग्रेड पे-2400 या पे-मेट्रिक्स लेवल-5 से ऊपर की परीक्षाए कांस्टेबल परीक्षा, इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षा तथा क्लैट परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को योजना का लाभ मिलेगा।

Exit mobile version