Jaivardhan News

राजसमंद : बकरे चुराने वाली गैंग के तीन आराेपी गिरफ्तार, तीन फरार आरोपियों की तलाश जारी

01 63 https://jaivardhannews.com/three-accused-of-goat-stealing-gang-arrested-search-continues-for-three-absconding-accused/

बकरे, बकरियां और भेड़ चुराने वाली गैंग का पुलस ने पर्दाफाश करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जबकि तीन आरोपी अब भी फरार चल रहे है पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। आरोपी पहले रैकी कर वारदाता को अंजाम देते थे।

राजसमंद जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने बकरें, बकरियां और भेड़ चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं तीन आराेपियाें के फरार हाेने पर तलाश प्रारंभ की। कार्रवाई के दाैरान पुलिस ने आरोपियों से चोरी में प्रयोग की गई ईको गाड़ी काे भी बरामद किया। थानाधिकारी शैतानसिंह नाथावत ने बताया कि नवल चौराहा कालबेलियों की बस्ती सुतड़ा थाना डाबी जिला बूंदी निवासी जीवननाथ 31 पुत्र हीरानाथ कालबेलिया, बंजारों का मोहल्ला डाबी जिला बूंदी निवासी इलियास 36 पुत्र अब्दुल रसीद कुरैशी और नारायणजी का बीड़ा विजयपुरा देवगढ़ निवासी रमेशनाथ 28 पुत्र सुरमनाथ कालबेलिया काे गिरफ्तार किया।

वहीं फरार आरोपी कनवास कोटा निवासी भोमानाथ 35 पुत्र कामनाथ कालबेलिया, कामला देवगढ़ निवासी पप्पूनाथ उर्फ घासीनाथ कालबेलिया और नारायणजी का बीड़ा देवगढ़ निवासी मिठूनाथ 30 पुत्र बिंजानाथ कालबेलिया के फरार हाेने पर तलाश की जा रही हैं। आराेपी गैंग बनाकर बकरा चोरी की वारदाताें काे अंजाम देते थे। आराेपी चोरी करने से पहले उस जगह को चिन्हित कर स्थानीय अपराधी से सम्पर्क करते थे।

इसके बाद जिस मकान या बाड़े से पशुओं काे चुराना हाेता, उस जगह का अच्छी तरह से जायजा लेने के बाद, वहां रात्रि में वैन लेकर आते और वारदात काे अंजाम दे देते। इसके बाद उन्हें कोटा-बून्दी ले जाकर बेच देते। आरोपियों ने दाे साल में दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया।

Exit mobile version