Jaivardhan News

राजसमंद : मोटर चोरी करने वाले और खरीदने वाले कबाड़ी सहित तीन गिरफ्तार, दर्जन भर वारदातें कबूली

01 42 https://jaivardhannews.com/three-arrested-including-motor-theft-and-scrap-buyer-confessed-to-a-dozen-incidents/

पुलिस ने मोटर चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाशा में दिन में रैकी कर रात्रि में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। इसके बाद ये बाजार में कबाड़ी को यह मोटर बेच देते थे। क्षेत्र के चोरी के मामले बढ़ने पर पुलिस ने जांच करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

राजसमंद जिले के भीम तहसील लांबा चाैड़ा पीपली नगर से पानी की मोटर चोरी व खरीदने के आराेप में गुरुवार को कबाड़ी सहित तीन आराेपियाें काे गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने एक दर्जन वारदातें करना कबूली हैं। थानाधिकारी शैतानसिंह नाथावत ने बताया कि घरतुंडरें का ओड़ा धवाला खुर्द देवगढ़ निवासी विक्रमसिंह पुत्र सुजानसिंह रावत एवं वीरेंद्रसिंह उर्फ हीरासिंह पुत्र डाउ सिंह रावत तथा कबाड़ी कवास का गुड़ा निवासी प्रभुलाल पुत्र रामा गुर्जर काे पानी की माेटर चाेरी करने व खरीदने के आराेप में गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ में एक दर्जन वारदातें करना कबूली हैं।

आराेपियाें के खिलाफ लाम्बा चाैड़ा पीपली नगर के विनयसिंह रावत ने 13 अगस्त 2021 को प्रकरण दर्ज करवाकर बताया कि मक्का की फसल में पानी पिलाने के लिए मोटर चालू करने गया। उसने स्टार्टर चालू कर दिया मगर पानी नहीं आया तो कुएं पर जाकर देखा तो पानी की मोटर नहीं थी तथा केबल व रस्सा लटक रहा था। दाेनाें आराेपियों को पानी की एक मोटर कबाड़ी प्रभुलाल गुर्जर काे बेचने के आराेप में गिरफ्तार किया।

आराेपियाें ने काछबली निवासी गोकुलसिंह पुत्र मन्नाराम रावत, पेला ओड़ा निवासी खीमसिंह रावत, मोहनसिंह निवासी पीपलीनगर, विनयसिंह रावत निवासी लाम्बा चौडा पीपलीनगर, पप्पूसिंह निवासी कुड़ी वैर, हेमंत सिंह रावत निवासी पीपलीनगर, काछबली श्मशान घाट, सोपरी गांव, बग्गड़, कालेसरिया व कथारिया गांव से पानी की मोटर चाेरी करना कबूला है।

Exit mobile version