Jaivardhan News

Gas cylinder burst : राजसमंद में चाय बनाते वक्त सिलेंडर भभकने से सास झुलसी, बचाने गई बहू व पोता भी चपेट में आया

Gas 02 https://jaivardhannews.com/three-scorched-due-to-burning-of-gas-cylinder/

Gas cylinder burst : घर पर चाय बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर भभक उठा, जिससे झुलसी सास को बचाने के लिए बहू दौड़कर रसोई में पहुंची, तो वह भी आग की चपेट में आकर झुलस गई। उनके पीछे दौड़ते हुए बच्चा भी रसोई में पहुंच गया। इस तरह परिवार में सास, बहू सहित मासूम बच्चा आग से झुलस गया। घटना के बाद दोनों सास बहू को उदयपुर रेफर किया गया है। घटना के बाद गली मोहल्ले के साथ शहर के लोग सहम गए। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर सिलेंडर में आग किस कारण व कैसे लगी है।

ये भी पढ़ें : Bike Chori : मोटरसाईकिल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार, 15 मोटरसाइकिल बरामद

राजसमंद के नाथद्वारा में आज सुबह चाय बनाने के लिए सुखाड़िया नगर निवासी मीरा देवी (60) रसोई में गई तो वहां पर अचानक गैस सिलेंडर भभक गया। सास के चिल्लाने पर उनके बचाव के लिए आई उनकी बहु मीनाक्षी(45) भी झुलस गई। साथ ही उनकी आवाज सुनकर उनके बचाव के लिए मासूम हिमांशु(12) भी रसोई में दौड़कर आ गया जिस पर वो भी आग की चपेट में आने से झुलस गया। उसके बाद उनके बेटे रविन्द्र ने पड़ोसियों की सहायता से परिजनों को नाथद्वारा अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि आग की वजह से सास मीरा देवी करीब 60 प्रतिशत तक झुलस गई है। साथ उनकी बहु 30 प्रतिशत व पोता करीब 10 प्रतिशत तक झुलस गए हैं।

Exit mobile version