Rajsamand Robbary https://jaivardhannews.com/three-vicious-men-arrested-for-robbing-women-36-incidents-open/

राह चलती महिलाओं, घर- खेत खलिहान में रात तो क्या दिन दहाड़े लूटने वाली गैंग के 3 शातिर बदमाशों को कुंवारिया पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने थाने में तीनों बदमाशों से सख्ती से पूछताछ की, तो राजसमंद के साथ उदयपुर संभाग में प्रथम दृष्टया 36 महिलाओं से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर लूटना कबूल किया है।

राजसमंद जिले में लगातार लूट की वारदातें बढऩे पर एसपी सुधीर चौधरी ने राजसमंद डीएसपी बेनीप्रसाद मीणा के निर्देशन में जिला पुलिस के उप निरीक्षक मुंशी मोहम्मद, साइबर सेल प्रभारी पवनसिंह, कुंवारिया थाना प्रभारी पेशावर खां की टीम का गठन किया। टीम ने मुखबिर व संदिग्ध गतिविधि में संलिप्त नंगावली, मंगलवाड़ (चित्तौडग़ढ़) निवासी चैनाराम उर्फ चेनिया 48 वर्ष पुत्र रामा कालबेलिया और डोरिया, सदर निम्बाहेड़ा चित्तौडग़ढ़़ निवासी राधेश्याम उर्फ राजू 38 वर्ष पुत्र वजेराम सालवी तथा सावा, शंभूपुरा चित्तौडग़ढ़ निवासी रामलाल उर्फ रामा 25 वर्ष पुत्र भगा कालबेलिया पर नजर रखी, तो कुछ अहम सुरा हाथ लगे। फिर पुलिस ने अलग अलग जगह दबिश देकर तीनों को पकड़ा और कुंवारिया थाने लाकर विस्तृत पूछताछ की, कुंवारिया क्षेत्र में लूट की वारदातें करना कबूल किया। फिर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो आरोपियों ने कुंवारिया व राजसमंद जिले ही नहीं, बल्कि उदयपुर, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, पाली व जोधपुर तक 36 लूट की वारदातें करना कबूल किया है।

कहां, कैसे महिलाओं को लूटा, देखिए

Rajsamand Robbary 2 edited https://jaivardhannews.com/three-vicious-men-arrested-for-robbing-women-36-incidents-open/

कुंवारिया थाना

  • कुंवारिया क्षेत्र में 27 अप्रैल को एक वृद्ध महिला की सोने की नथ तोडक़र बाइक पर भागे
  • चैना कालबेलिया ने आमेट के साकरड़ा व दिवेर के पालिया में लूट की वारदात कबूली। जगदीश व गोवर्धन बंारा का भी सहयोग बताया। एक और साथी राजेश कालबेलिया की पुलिस तलाश कर रही है।
  • वणाई गांव में सुबह वाले के पास जाती महिला से रामनामी लूट ले गए।
  • फियावड़ी में पशु चराती महिला से रामनामी लूटी।

थाना चारभुजा

  • करीब तीन साल पहले जनावद में रोड के पास मे सोते हुए गाडोलिया लौहार पुरूष व महिला के गले व नाक में पहने हुए सोने के आभूषण लूटे
  • करीब दो साल पहले चारभुजा में बाइपास रोड पर रात को सोते हुए गाडोलिया लौहार के कान में पहनी हुई सोने की मुरकी लूट कर ले गए।
  • करीब दो साल पहले करड़ो का गुड़ा चारभुजा के पास से दिन में एक महिला के गले से नथ लूटी।

नाथद्वारा थाना

  • 6-7 माह पहले रूपावली से एक सोती वृद्धा के गले से सोने का मादलिया लूटा।
  • सालोर में दिन में एक पुरुष को रास्ते जाते गले से रामनामी लूटी व राह चलती एक महिला की चेन व कान के टॉप्स लूटे।
  • बिजनोल के फुलपुरा में डेढ़ माह पहले पशु चराकर घर लौटती महिला को रोककर रामनामी, मादलिया व कान का एक टॉप्स लूटा।

रेलमगरा थाना

  • मउ गांव में नोहरे के बाहर खड़ी महिला से मादलिया लूट कर ले गए।
  • दो माह पहले खटुकडा से ढिल्ली मार्ग पर एक व्यक्ति से रामनामी व मादलिया लूटा।
  • बनेडिय़ा से तुर्किया खेड़ा मार्ग पर पीपली डोडियान रास्ते पर एक पुरूष से रामनामी व मादलिया लूटा।
  • जीतावास में खेत पर सो रही महिला के गले से रामनामी व मादलिया लूटा।

कांकरोली थाना

  • तीन माह पहले गाडुलिया के डेरो से आगे पुलिया के पास से एक महिला से गले के आभूषण लूटे।
  • प्रतापपुरा में सुबह रेल की पटरी के पास राह चलती महिला से रामनामी व मादलिया लूटा।
  • राज्यावास से फतहपुरा रास्ते पर पशु चराती महिला से ढेड़ माह पहले रामनामी व मादलिया लूटा।

दिवेर थाना

  • एक माह पहले पालिया में एक महिला से एक रामनामी लूटी। चेना व जगदीश उर्फ पतासियां बंजारा निवासी धीनवा थाना सदर निम्बाहेडा ने वारदात की।

आमेट थाना

  • माकरडा में घर के बाहर बैठी महिला से एक सोने की नथ लूट ले गए, जिसमें चेना व जगदीश बंजारा ने वारदात को अंजाम दिया।
  • सेगणवास में पशु चराती महिला से रामनामी लूटी।
  • डिंगरोल में घर के पास बैठी महिला से नथ लूटी।
  • पंडेर गांव में पशु चराती महिला से रामनामी लूटी।

उदयपुर संभाग में यहां भी लूट कबूली

  • उदयपुर जिले के डबोक, सुखेर, वल्लभनगर, खैरोदा व कुराबड थाना सर्कल में भी इसी तरह की लूट की वारदातें करना कबूला।
  • चित्तौडग़ढ़ जिले के कपासन एवं निकुम्ब थाना क्षेत्र में लूट की वारदातें की।
  • भीलवाडा जिले में गंगापुर थाना क्षेत्र में लूट की वारदातें की।
  • प्रतापगढ़ जिले के धरियावद थाना क्षेत्र में नकबजनी व लूट की वारदातें की।