Jaivardhan News

राजसमंद में महिला लूट गैंग के 3 बदमाश पकड़े गए, तो उदयपुर संभाग की 36 वारदातें खुली

Rajsamand Robbary https://jaivardhannews.com/three-vicious-men-arrested-for-robbing-women-36-incidents-open/

राह चलती महिलाओं, घर- खेत खलिहान में रात तो क्या दिन दहाड़े लूटने वाली गैंग के 3 शातिर बदमाशों को कुंवारिया पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने थाने में तीनों बदमाशों से सख्ती से पूछताछ की, तो राजसमंद के साथ उदयपुर संभाग में प्रथम दृष्टया 36 महिलाओं से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर लूटना कबूल किया है।

राजसमंद जिले में लगातार लूट की वारदातें बढऩे पर एसपी सुधीर चौधरी ने राजसमंद डीएसपी बेनीप्रसाद मीणा के निर्देशन में जिला पुलिस के उप निरीक्षक मुंशी मोहम्मद, साइबर सेल प्रभारी पवनसिंह, कुंवारिया थाना प्रभारी पेशावर खां की टीम का गठन किया। टीम ने मुखबिर व संदिग्ध गतिविधि में संलिप्त नंगावली, मंगलवाड़ (चित्तौडग़ढ़) निवासी चैनाराम उर्फ चेनिया 48 वर्ष पुत्र रामा कालबेलिया और डोरिया, सदर निम्बाहेड़ा चित्तौडग़ढ़़ निवासी राधेश्याम उर्फ राजू 38 वर्ष पुत्र वजेराम सालवी तथा सावा, शंभूपुरा चित्तौडग़ढ़ निवासी रामलाल उर्फ रामा 25 वर्ष पुत्र भगा कालबेलिया पर नजर रखी, तो कुछ अहम सुरा हाथ लगे। फिर पुलिस ने अलग अलग जगह दबिश देकर तीनों को पकड़ा और कुंवारिया थाने लाकर विस्तृत पूछताछ की, कुंवारिया क्षेत्र में लूट की वारदातें करना कबूल किया। फिर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो आरोपियों ने कुंवारिया व राजसमंद जिले ही नहीं, बल्कि उदयपुर, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, पाली व जोधपुर तक 36 लूट की वारदातें करना कबूल किया है।

कहां, कैसे महिलाओं को लूटा, देखिए

कुंवारिया थाना

थाना चारभुजा

नाथद्वारा थाना

रेलमगरा थाना

कांकरोली थाना

दिवेर थाना

आमेट थाना

उदयपुर संभाग में यहां भी लूट कबूली

Exit mobile version