Jaivardhan News

राजसमंद में गणपति विसर्जन के दौरान बनास नदी में डूब गए तीन युवा, मचा कोहराम

02 4 https://jaivardhannews.com/three-youths-drowned-in-banas-river-during-ganpati-immersion-in-rajsamand-created-chaos/

लक्ष्मणसिंह राठौड़ @ राजसमंद

राजसमंद शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में गणेश प्रतिमा का विसर्जन के लिए नमाना गांव ले गए, जहां गणपति बप्पा के जयकारों के साथ गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया। साथ ही युवा नदी में बजरी के टापू पर बैठकर नहाने लगे व कुछ युवा सेल्फी ले रहे थे, तभी बजरी का ढेर ढहने के साथ ही करीब 20 से 25 फीट गहरे खड्डे में गिरने से दो किशोर और एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया कि तीनों को तैरना नहीं आता था। घटना के बाद गांव के तैराक दौड़े और छलांग लगाकर एक किशोर को तत्काल अस्पताल पहुुंचा दिया, जबकि दो जने गहरे पानी में चले जाने की वजह से करीब आधे से पौन घंटे तक का समय लग गया। फिर तीनों को आरके जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया गया।

बनास नदी में नमाना का यह घटना स्थल राजसमंद शहर के समीप है, मगर पुलिस थाना नाथद्वारा लगता है। हादसे की सूचना पर कांकरोली थाना प्रभारी लक्ष्मणराम विश्नोई भी मौके पर पहुंच गए, जबकि नाथद्वारा थाने से भी पुलिस पहुंच गई। बताया गया कि हाउसिंग बोर्ड में गणेश चतुर्थी के दिन गणपति प्रतिमा की स्थापना की गई और शाम करीब साढ़े तीन बजे प्रतिमा विसर्जन के लिए हाउसिंग बोर्ड से कई किशोर, युवा व क्षेत्रीय लोग ट्रेक्टर प्रतिमा को लेकर नमाना पहुंच गए, जहां प्रबुद्धजनों द्वारा प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा था, तभी कुछ युवा बनास नदी में बहते पानी के बीच बजरी के ढेर को देखकर वहां पहुंच गए और उस पर खड़े रहकर सेल्फी लेने लगे और नहाने भी लग गए। तभी वह रेत का ढेर ढह गया तथा तीनों ही लोग गहरे खड्डे में डूब गए।

हादसे में इनकी हो गई है मौत
उदयपुर जिले के बड़ी हाल हाउसिंग बोर्ड राजसमंद निवासी 14 वर्षीय लक्की उर्फ विकास पुत्र अशोक वैष्णव की मौत हो गई। अशोक वैष्णव जिला अस्पताल में एम्बुलेंस चालक है, जिनके पुत्र की मौत हो गई। इसी तरह नीमड़ी, जहाजो का गुड़ा हाल हाउसिंग बोर्ड राजसमंद निवासी सब्जी विके्रता राजू सेन का 22 वर्षीय पुत्र चिन्टू सेन तथा हाउसिंग बोर्ड राजसमंद निवासी 15 वर्षीय जतिन उर्फ जीतू पुत्र रमेश खटीक की मौत हो गई। बताया कि इनमें से युवक चिन्टू बाल कटिंग का कार्य करता है, जबकि अन्य दोनों ही किशोर पढ़ाई करते हैं।

नमाना में पुलिस ने रोका तो नौगामा पहुंचे युवा
बनास नदी के उफान पर बहने के चलते नमाना गांव में पुलिस जाब्ता तैनात है। हाउसिंग बोर्ड से गणेश प्रतिमा लेकर युवा नमाना गांव पहुंचे गए, जहां तैनात पुलिस जवानों द्वारा प्रतिमा का विसर्जन नहीं करने दिया। इस पर युवा फिर अन्य रास्ते से होकर नमाना पहुंच गए, जहां बनास नदी में गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया और विसर्जन के दौरान पास में बजरी के ढेर पर नहाने के दौरान दोनों किशोर व एक युवक डूब गया।

अस्पताल के बाहर मच गया कोहराम
आरके जिला अस्पताल के इमरजेंसी के बाहर बड़ी तादाद में लोग एकत्रित हो गए। नमाना, नौगामा, एमड़ी, हाउसिंग बोर्ड के कई लोग अस्पताल पहुुंच गए। मृतक दोनों किशोर व व युवक के परिजन भी आ गए, जो फफक कर रो रहे थे। परिजनों की रूलाई रोके नहीं रूक रही थी। अन्य परिजन व मित्रों द्वारा उन्हें दिलासा दिया जा रहा था।

युवक को एक घंटे बाद निकाला
बनास नदी के खड्डे में डूबने के बाद तैराकों व गोतखोरों द्वारा काफी तलाश की गई। इस पर पहला किशोर 15 मिनट और दूसरे को आधे घंटे के बाद निकाल लिया गया, मगर तीसरे का पता नहीं चल सका, जिसके शव को करीब 1 घंटे बाद निकाला जा सका।

एसडीएम व विधायक भी मौके पर पहुंचे
घटना के बाद राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी देर रात को आरके जिला अस्पताल पहुंच गई। परिजनों से भी मुलाकात की और घटना के बारे में जानकारी ली। साथ ही बजरी खनन से हुए खड्डे को लेकर नाराजगी व्यक्त की। इसी तरह राजसमंद उपखंड अधिकारी डॉ. दिनेश राय सापेला ने नमाना में घटना स्थल का मुआयना किया और हादसे को लेकर जानकारी ली।

Exit mobile version