Site icon Jaivardhan News

डिजिटल वेन के माध्यम से गांव-ढ़ाणी में लोगों को वैक्सीन के प्रति ऐसे किया जागरूक

01 130 https://jaivardhannews.com/through-digital-van-people-were-made-aware-of-the-vaccine-in-the-village-dhani/

राजसमंद। वैश्विक कोरोना महामारी के चलते कई लोगों ने वैक्सीन लगवा दी है तो कई लोगों में डर या अफवाल की वजह से अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई। ग्रामीण क्षत्रों में लोगों को वैक्सीन लगवाने व कोरोन से बचाव के लिए देवगढ़ की सामाजिक कार्यकर्ता गांव ढ़ाणियों में जाकर लोगों को जागरूक कर रही है। सामाजिक कार्यकर्ता ओर वीएलई भावना पालीवाल कोरोना के विरुद्ध जागरूकता अभियान को लेकर गांव-गांव जाकर डिजिटल वेन के माध्यम लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक कर रही है।

पालीवाल ओर उनकी टीम द्वारा भीम, देवगढ़, आमेट, राजसमंद, कुंभलगढ़, कांकरोली, सरदारगढ़, चारभुजा, केलवाड़ा, रेलमगरा सहित कई तहसीलो ओर गांवो मे वैक्सीनेशन को लेकर अशिक्षित लोगो का ऑनलाइन पंजीकरण करना, वैक्सीनेशन से जुड़ी अफवाहों को लेकर समझाना, टेलीमेडिसिन के माध्यम से गर्भवती महिलाओ को स्वास्थ्य के प्रति चिकित्सक की सलाह ऑनलाइन प्रदान करना, प्रशासन के साथ मिलकर कोविड जांच मे सहयोग, बाजारो मे मास्क के प्रति जागरूकता प्रदान करना सहित कई कार्य किए जा रहे है। वहीं, कोरोना पीडि़तों और जरूरतमंदों की मदद को लेकर पालीवाल के कॅरियर महिला मंडल द्वारा ने भी हाथ बढ़ाए हैं। पालीवाल का कहना है कि लोगों में जागरूकता बढऩे से तीसरी लहर अब कम हो गई है। हम इसी तरह जागरूक रहे और हमने टीकाकरण कराया तो निश्चित ही हम कोरोना की तीसरी लहर को आने से रोक सकेंगे। शत प्रतिशत टीकाकरण कराना होगा। टीकाकरण ही एक ऐसा साधन है जिसके माध्यम से हमको कोरोना को फैलने से रोक सकते हैं।

डिजिटल वेन से कई जगह पहुंचाई सामग्री
भावना द्वारा 8000 से अधिक मास्क, स्वास्थ्य केंद्र पर उपकरण उपलब्ध कराने मे सहयोग, कोरोना योद्धाओ को इम्यूनिटी बूस्टर मेडिकल किट, जीवा फ्लुकोन ओर अश्वगंधा आयुर्वेदिक दवा, फेस शील्ड, सेनेटाइजर, जरुतमंदों को खाद्य सामग्री का किट बांटे।

Exit mobile version