Jaivardhan News

राजसमंद को हरा-भरा रखने के लिए पर्यावरण मित्र मंडल ने बीज बिखराव किया

01 1 1 https://jaivardhannews.com/to-keep-rajsamand-green-seeds-were-scattered/


राजसमंद।
  हरा भरा हो हमारा राजसमंद अभियान के तहत पर्यावरण मित्र मंडल द्वारा सांड मंगरी एवं आसपास की पहाडिय़ों पर नीम के बीजों का बिखराव किया गया । पर्यावरण प्रेमी वरिष्ठ साहित्यकार चतुर कोठारी के सानिध्य में पर्यावरण मित्र मंडल के सदस्य डॉ वीरेंद्र महात्मा, दिनेश श्रीमाली, राजकुमार दक,  साहित्यकार नारायण सिंह राव, मुकेश वैष्णव, रमेश मांडोत, प्रहलाद वैष्णव, अशोक श्रोत्रिय, प्रहलाद वैष्णव, हीरालाल आमेटा, मुबारिक खंजर, प्रियांशु वैष्णव ने थैलों  में नीम के बीज भरकर पहाडिय़ों पर बिखराव किया।

पर्यावरण मित्र मंडल के संस्थापक चतुर कोठारी ने बताया कि न्यूनतम संसाधन से हमारा राजसमंद हरा भरा कैसे हो इस थीम पर वर्ष 2011 से प्रति वर्ष बारिश ऋतु के आगमन से पूर्व नीम के बीजों को घर पर एकत्रित कर लेते हैं, फिर इनका बिखराव छिड़काव किया जाता है ताकि अरावली पर्वत श्रंखला की तरह यहां की वृक्ष विहीन पहाडिय़ां भी हरी भरी हो सके। इस मुहिम में प्रारंभ में मयूर पब्लिक स्कूल के छात्रों एवं स्टाफ  का भरपूर सहयोग मिला इसके साथ सघन क्षेत्र विकास समिति राजसमंद, अणुव्रत समिति राजसमंद, व्यापार मंडल राजसमंद संस्थाओं सहित  कमल जटिया, नंदकिशोर नंदवाना, नारूलाल बोहरा, चेतन धोका, मोहनलाल धोका, गोपीलाल रेगर, सिद्धार्थ वैष्णव आदि के सहयोग से प्रतिवर्ष यह कार्य किया जा रहा है।  पर्यावरण मित्र मंडल का आगामी उद्देश्य सनवाड़ क्षेत्र नवोदय विद्यालय डोलेश्वर महादेव मंगरी सेठ रंगलाल कोठारी महाविद्यालय पास भूमि एवं अन्य पहाड़ी भूमि पर बीज बिखराव किया जाना प्रस्तावित हैं। दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में गोफण के माध्यम से बीजों का छिड़काव किया जाएगा।

Exit mobile version