Jaivardhan News

Todgarh Bhairav ​​Dham : टॉडगढ़ भैरव नाम भक्ति संध्या में उमड़ा जनसैलाब, देर रात तक झूमे श्रद्धालु

Tadgarh Dham https://jaivardhannews.com/todgarh-bhairav-dham-bhakti-evening/

Todgarh Bhairav ​​Dham : श्री काल भैरव देव मंदिर, टॉडगढ़ के मुख्य उपासक विद्या प्रकाश पडियार एवं कपिल पडियार के सानिध्य में बाड़िया माताजी मंदिर परिसर में सहाड़ा विधायक लादूलाल पितलिया एवं परिजन शांतिलाल भेरूलाल विजय कुमार पितलिया परिवार की ओर से एक शाम टॉडगढ़ भैरव नाम भव्य भैरव भक्ति का आयोजन किया गया।

Nakoda Bhairavnath : मंदिर से जुड़े कार्यकर्ता राजकुमार दक ने बताया कि सहाड़ा विधायक लादू लाल पितलिया के मुख्य आतिथ्य, बाड़िया माताजी के भेरूलाल दीप जी गुर्जर, बाड़िया श्याम मंदिर के पुजारी जगदीश वैष्णव, भैरव धाम मंदिर के निर्माण समिति अध्यक्ष राजेंद्र सेठिया के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित इस समारोह में भैरव भक्ति आयोजित की गई जिसमें देर रात्रि तक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। संध्याकालीन आरती मुख्य उपासक के सानिध्य में हुई जिसमें भक्तों ने जय-जय टॉडगढ़ भैरव देव री आरती, हम सब मिलकर गावां जी, आरती यामें बेगा आवो जी, आवो भेैरू जी पधारो भेैरू जी आदि गीतों के संगान के साथ प्रभु श्री का आह्वान किया एवं तन्मयता से भक्ति भाव प्रकट किया।

Tadgarh Dham : भक्ति गीतों से गूंजा आसमान

Tadgarh Dham : प्रसिद्ध गायिका आशा वैष्णव, गायक पिंटू सेन एवं नरेश प्रजापत ने गणपति वंदना एवं गुरु वंदना से भक्ति संध्या का आगाज किया। भेरू जी की मेहर है तो हर पल लीला लहर है, भेरुजी बटुक भेरुजी देवनारायण जी थाके शरणे आयो, सांवरिया सेठ दे दे टॉडगढ़ वाला दे दे, ढोल नगाड़ा बजा करे भेरुजी रा भोपा नाचा करें, बाड़िया नगर में मंदिर बनाया, बाग लगाया झूमें भेरुनाथ, ओ भेरूजी थारो भक्त बनु में, भक्ति की है रात बाबा आज थाने आनो है। झूम-झूम करता पधारो म्हारा भेरू जी, आओ भेरूजी मारे घरा भी पधारो ना, टॉडगढ़ धाम दुनिया में नाम कमायो, म्हारा सर पर है भेरूजी रो हाथ तो दुनिया म्हारो काई करसी, मारा ठाकुर जी कर देला सिस्टम सेट मारा भेरुजी कर देला सिस्टम सेट, राम आएंगे राम आएंगे, खम्मा खम्मा सांवरिया सेठ आदि एक से एक बढ़कर भजनो की प्रस्तुति देकर भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया। श्रद्धालु हर भजन पर झूमने लगे एवं देर रात्रि तक भैरव भक्ति का आनंद उठाया। विशेष कलाकार राहुल राजस्थानी द्वारा अनेक मनमोहन झाँकिया प्रस्तुत कर भक्त जनों को दांतो तले अंगुली दबाने को मजबूर कर दिया।

Devgarh Bhairav Dham : देव प्रतिमाओं को धराया विशेष शृंगार

Devgarh Bhairav Dham : इस अवसर पर संपूर्ण मंदिर परिसर को सजाया गया एवं देव प्रतिमाओं को विशेष शृंगार धराया गया। मुख्य उपासक विद्या प्रकाश पडियार, एवं कपिल पडियार के सानिध्य में महाआरती हुई एवं पूजा अर्चना की गई। पितलिया परिवार की ओर से इस अवसर पर आयोजित महा प्रसादी में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। पितलिया परिवार की ओर से मुख्य उपासक विद्या प्रकाश पडियार, कपिल पडियार, भेरूलाल दीप जी गुर्जर. जगदीश दास वैष्णव एवं राजेंद्र सेठिया का साफा व ऊपरना ओढ़ाकर सम्मान किया गया।

Rajsamand news : इन भक्तों ने किया व्यवस्थाओं में सहयोग

Rajsamand news : भैरव धाम से जुड़े मुख्य सेवक विनोद पडियार, हर्ष समेदिया, दीपक पड़ियार, रमेश सोनी, राजेंद्र सेठिया, रमेश बोहरा, दीपचंद दक, पवन लोढा, राजकुमार दक, भावेश जयेश पडियार, संजय रांका, सुरेंद्र सिंह सांखला, गोपाल सोनी, बुद्धि प्रकाश पडियार, लोकेश गर्ग, अशोक सेन, बालचंद देरासरिया, अशोक पोखरना, महेंद्र टेलर, कंवरलाल कुमावत, बाबूलाल भाटी, सागर मांडोत, हनुमंत कुमावत आदि ने व्यवस्थाओं में सहयोग करते हुए श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन किया। भक्ति संध्या समारोह में तबला ढोलक वादक एवं साज साउंड से संबंधित कलाकार नरेश राव, संजू, कार्तिक,ताहिर, श्रवण, योगेश सुनील, दिनेश लोकेश कुमावत, ओम साउंड आदि शानदार प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं का मन जीत लिया। इस अवसर पर भैरव धाम विकास संस्था टॉडगढ़ की ओर से विधायक पितलिया, परिजन शांति लाल भेरूलाल विजय कुमार, सीता देवी, संगीता भेरूलाल, संगीता पितलिया, उगमा देवी का बहुमान किया गया। मंच संचालन विनायक जोशी एवं राजकुमार दक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Exit mobile version