01 40 https://jaivardhannews.com/toofan-tauktae-in-rajsamand/
भाटोली में ताऊ ते तूफान से गिरी पक्के नोहरे की दीवार टूटे चदर


राजसमन्द। जिलेभर में चक्रवार ताऊ ते का असर दिखने लगा है। मंगलवार रात्रि को बारिश के साथ तेज से कई पेड़ गिर, साथ ही कच्चे व कहीं-कहीं पक्के नोहरे भी ढह गए। ग्रामीण क्षेत्र में हवा से विद्युत लाइनों में फॉल्ट आने से कई गांवों में बिजली गुल रही।
जिला मुख्यालय के समीपवर्ती गांव भाटोली में मंगलवार रात को आए ताऊ ते के तेज तूफान से अमरा जी गाडरी का एक पक्का नोहरा ढस गया। पीडि़त अमरा जी गाडरी के सुपुत्र दुर्गेश गाडरी ने बताया की रात को नोहरे में सबकुछ व्यवस्थित था और गाय भैंसे बांध कर घर आए। तूफान के डर से सुबह जल्दी नोहरे में माताजी हीरा बाई के साथ पशुओं को संभालने गए तो अचानक दीवार गिरी हुई एवं चदर को टूटफूट सहित इतनी बड़ी क्षति देख चीख निकल गई। साथ ही बताया की जहां पर इस प्रकार की घटना हुई उसके अंदर ही गाय और भैंसे बंधी हुई थी लेकिन अचानक दीवार ढसने एवं चद्दर टूटने की आवाज से रस्सी छुड़ाकर पशु भाग गए। इससे पशुओ को किसी प्रकार का कोई नुकसान नही हुआ। सूचना मिलते ही मौके पर गांव से भी बड़ी तादाद में भीड़ इक्कठी हो गई और पीडि़त परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने की मांग की। इस दौरान मौके पर वार्डपंच रामचन्द्र गाडरी, मुकेश देराश्री, राजेन्द्र देराश्री, नितेश देराश्री, किशन धनगर, देवकिशन गाडरी, नानालाल गाडरी सहित ग्रामीणों ने सरकार से नुकसान की भरपाई एवं मुआवजे की मांग की।
विद्युत पोल गिरा, बिजली गुल
देलवाड़ा के कालीवास गांव में ताऊ ते तूफान से एक विद्युत पोल गिर गया। इससे आस-पास के कई गांवों में बिजली गुल हो गई। हालांकि जिस समय विद्युत पोल गिरा उस समय पास में कोई नहीं था इस कारण बड़ा हदसा टल गया। बिजली आपूर्ति को सुचारू करने के लिए विद्युत निगम के कर्मचारी सुबह से ही कार्य में जुट गए ।