एक युवक का अपहरण कर कुछ युवतियों के साथ अश्लील फोटो खींचे फिर उसे बंधक बनाकर उसके परिजनों से 70 लाख रुपए मांगे। परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने दबिश देकर युवक को छुड़वाया और 2 महिलाओं सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया।
राजस्थान के जोधपुर जिले के एम्स में कार्यरत वार्ड बॉय का पहले अपहरण किया, फिर युवतियों के साथ अश्लील फोटो खींची। बंधक बनाकर उसके परिजनों को फोन कर 70 लाख रुपए की डिमांड की। घबराए परिवार वाले पुलिस के पास पहुंचे। बुधवार देर रात पुलिस ने छापेमारी कर युवक को मुक्त कराया। साथ ही, 2 महिलाओं सहित 4 को गिरफ्तार किया है। एसीपी राजेंद्र प्रसाद दिवाकर ने बताया कि बाड़मेर के धोरीमन्ना निवासी श्रवण जोधपुर के एम्स में नौकरी करता है। उसके पिता ने रिपोर्ट दी है। उन्होंने बताया कि 3 अक्टूबर को गांव धोरीमन्ना के ही रहने वाले पाबूराम पुत्र प्रतापराम ने श्रवण को फोन किया। उसे सारण नगर बनाड़ (जोधपुर) स्थित मकान पर ले गया। पाबूराम उसे वहीं के कमरे पर छोड़कर चला गया। उसके कमरे पर दो युवक और एक महिला आए। इन लोगों ने पहले उसके पुत्र के साथ मारपीट की। फिर बंधक बना लिया। महिला के साथ आपत्तिजनक फोटो खींचे। एससीएसटी एक्ट केस में फंसाने और अश्लील फोटो के बल पर धमकाने लगे। 7 अक्टूबर तक श्रवण को आरोपी इधर-उधर घुमाते रहे।
पाबूराम ने अपने दोस्त पवन के जरिए श्रवण की बुआ के बेटे को फोन किया। पवन ने कहा- श्रवण उसके पास बंधक है। उसने उसकी बहन से छेड़छाड़ की है। छोड़ने के एवज में 70 लाख रुपए मांगे। श्रवण के पिता जोधपुर पहुंचे। 6 अक्टूबर को बनाड़ पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बुधवार देर रात सारण नगर स्थित पाबूराम के कमरे पर रेड की। श्रवण को मुक्त करवाने के साथ वहां से दो महिला और चार पुरुषों को गिरफ्तार किया। इसमें पन्नाराम उर्फ पवन पुत्र बीजाराम, पाबूराम पुत्र चुन्नीलाल, विनीत कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद, विकास मान पुत्र लीलाधर, संगीता पत्नी गोपाल सिंह और मुस्कान शामिल हैं।