राजसमंद की खमनोर थाना पुलिस ने एसपी सुधीर जोशी के निर्देशन में सक्रिय व वांछित अपराधियों की धर-पकड़ अभियान के क्रम में खमनोर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बता दें कि खमनोर थानाधिकारी भवानी शंकर के नेतृत्व में टीम ने थाना सर्किल के टॉप टेन अपराधी को मुंबई से गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी भवानी शंकर ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश तीन साल से फरार चल रहा था । और यह खमनोर थाना सर्किल के टॉप टेन अपराधी में शामिल है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए उदयपुर, अहमदाबद और मुंबई के संभावित ठिकानों पर दबिश दी । और दबिश के दौरान आरोपी के मुंबई में होने की सूचना मिली। एससी एसटी एक्ट में स्थायी वारंटी सुरेश सिंह (30) पुत्र टील सिंह चदाणा राजपूत निवासी रत्नावतों की भागल थाना खमनोर को गिरफ्तार करके खमनोर लाया गया है । जहां पर आरोपी से पूछताछ जारी है। व न्यायाधीश अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) प्रकरण न्यायालय में पेश किया गया।