Jaivardhan News

Train Accident : साबरमती-आगरा कैंट ट्रेन अजमेर के पास पटरी से उतरी, कई ट्रेनें प्रभावित

Train Accident https://jaivardhannews.com/train-accident-sabarmati-agra-cantt-train/

Train Accident साबरमती-आगरा कैंट ट्रेन (ट्रेन नंबर 12548) अजमेर और मदार स्टेशनों के बीच पटरी 17 मार्च की रात 1 बजे उतर गई। इस हादसे में इंजन और चार जनरल डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे रेल यातायात प्रभावित हुआ। हालांकि इस हादसे में गनीमत रही कि किसी के भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

रेल अधिकारियों की जानकारी के अनुसार इस रेल हादसके किसी भी तरह की जनहानि व मालहानि नहीं हुई। हालांकि रेल की पटरी से उतर जाने का कारण कई ट्रेने जरूर प्रभावित हुई है। रेलवे ने 18 मार्च की कई रेलों को कैंसल कर दिया। साथ ही कई रेलों का रूट चेंज कर डायवर्ट कर दिया। रेलेवे के द्वारा ट्रेक रेस्टोरेशन का कार्य प्रारंभ कर दिया है। साथ ही रेलवे के रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण की जानकारी के अनुसार ट्रेक रेस्टोरेशन का कार्य जारी है। साथ उन्होंने बताया कि डाउन लाइन को भी फिट दे दिया गया है। साथ ही रेल संचालन शुरू हो चुका है।

Train Accident : इन ट्रेनों के बदले गए रूट

यह ट्रेन हुई रद्ध

Train Accident : साबरमती – आगरा कैंट ट्रेन रवाना

रेलवे की जानकारी के अनुसार रेलवे उच्चाधिकारियों की देखरेख में राहत कार्य जारी है। अप और डाउन दिशा में रेल संचालन शुरू कर दिया गया है। साथ ही पहली ट्रेन 12548, साबरमती-आगरा कैंट ट्रेन को रवाना कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि अन्य ट्रेनों का भी संचालन जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।

यात्रियों को सलाह

Exit mobile version