Rajsamand https://jaivardhannews.com/transfer-of-collectorate-tehsil-employee/

प्रदेशभर में नवगठित सरकार द्वारा आईएएस, आईपीएस, आरएएस सहित तमाम विभागों के अधिकारयों के ट्रांसफर हो रहे हैं। इस बीच राजसमंद जिले की कमान संभालने के बाद जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल ने भी तहसील, उपखंड कार्यालय से लेकर जिला कलक्ट्री में लंबे समय से कार्यरत कार्मिकों की अदला बदली की है। जिलेभर में 28 कार्मिकों के ट्रांसफर की सूची जारी की है, जिसमें 8 कार्मिकों ने स्वैच्छा से तबादला करवाया है, जबकि 20 कार्मिकों के स्थानान्तरण प्रशासनिक व्यवस्था के तहत किए गए हैं। जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल ने सभी कार्मिकों को तत्काल रिलीव होकर नए पदस्थापन स्थल पर ज्वाइन करने के निर्देश दिए हैं। कलक्टर ने स्पष्ट चेताया है कि तहसीलदार, उपखंड अधिकारी अथवा कोई भी अधिकारी किसी भी कार्मिक का अपने स्तर से प्रतिनियुक्ति के आदेश जारी नहीं करें। कलक्टर ने सभी कार्यालय अध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे अपने अधीन कार्यरत कार्मिक को तत्काल कार्यमुक्त करें, ताकि वह नए दफ्तर में कार्यग्रहण कर सकें।

rajsamand worker 01 https://jaivardhannews.com/transfer-of-collectorate-tehsil-employee/
rajsamand worker 02 https://jaivardhannews.com/transfer-of-collectorate-tehsil-employee/
rajsamand worker 03 https://jaivardhannews.com/transfer-of-collectorate-tehsil-employee/