Kharnota panchayat 02 https://jaivardhannews.com/tree-name-of-a-country-resolved-to-plant-trees/

A Tree name of a Country : पर्यावरण का अमृत महोत्सव के एक पेड़ देश के नाम अभियान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खरनोटा व ग्राम पंचायत खरनोटा के संयुक्त तत्वाधान में मादेला तालाब के पास 5100 पौधे रोपकर नर्सरी विकसित करने का संकल्प लिया। जिला परिषद सीईओ हनुमानसिंह राठौड़ के निर्देशन में पौधरोपण किया गया।

Rajsamand News : कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र कुमार तोमर, ब्लॉक विकास अधिकारी मांगीलाल, तहसीलदार चारभुजा राजेश कुमार शर्मा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शंभूलाल टांक, पृथ्वीसिंह झाला, प्रधानाचार्य भरतसिंह, सरपंच प्रतिनिधि सोहनलाल गुर्जर, चारभुजा थाना प्रभारी गोवर्धन सिंह सहित गिटोरिया, खरनोटा के छात्र व ग्रामवासी मौजूद थे। सीईओ हनुमानसिंह राठौड़ के सानध्य में पौधरोपण अभियान की शुरुआत हुई। इसके तहत 5100 पौधे रोपे जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक बाबू लाल ऐचरा ने किया।

Kharnota panchayat 01 1 https://jaivardhannews.com/tree-name-of-a-country-resolved-to-plant-trees/