Jaivardhan News

राजसमंद झील में नौकाविहार,स्पीड बोट, पैडल बोट का आनंद लेंगे पर्यटक, 5 वाटर स्पोर्ट्स के लिए ट्रायल शुरू

02 43 https://jaivardhannews.com/trial-started-for-water-sports-in-rajsamand-lake/

राजसमंद। राजसमंद में पर्यटकों के लिए झील में जल्द वाटर स्पोर्ट्स का रोमांच शुरू होने वाला है। पिछले पांच दिनों से झील में वाटर स्पोट्र्स का संचालन करने के लिए अहमदाबाद की कंपनी ईसीएचटी ने ट्रायल के लिए झील में स्पीड बोट, माउंट आबू की तर्ज पर पैडल बोट, साइकिल बोट को उतारा। झील में पानी की स्थिति को देखा जा रहा है। कितना रनअप लेना है। जिले में हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं। पर्यटक उदयपुर के बाद नाथद्वारा, हल्दीघाटी, कुंभलगढ़ आदि जगहों पर ही घूमकर चले जाते हैं। लेकिन अब राजसमंद झील में बोटिंग शुरू होने से यहां भी रुकेंगे। जिससे यहां के पर्यटन को भी गति मिलेगी।

Exit mobile version