Jaivardhan News

पैंथर से लड़े आदिवासी 16 वर्षीय दिनेश से मिले विधायक राठौड़ और दिया ईनाम

good boy https://jaivardhannews.com/tribal-16-year-old-dinesh-who-fought-with-panther-was-rewarded/

भैंस के बछड़े को बचाने के लिए पैंथर से लडऩे वाले जाबांज व हिम्मतवाले 16 वर्षीय किशोर से मिलने के लिए कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्रसिंह राठौड़ उनके घर पहुंच गए। विधायक ने किशोर दिनेश के हिम्मत की प्रशंसा करते हुए कई सवाल पूछे और काफी देर तक उससे बातचीत भी की।

दिनेश की बहादुरी को देखकर कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्रसिंह राठौड़ 25 अक्टूबर को उसके आवास पर पहुंचे और घायल दिनेश की कुशलक्षेम पूछी। साथ ही राठौड़ ने उसकी हिम्मत को दाद देते हुए उसके परिजनों से भी बातचीत की। इस दौरान गांव के लोगों ने पैंथर के आंतक की समस्या रखी और जल्द पिंजरा लगवाकर पैंथर को पकड़वाने की मांग की। इस पर कुंभलगढ़ विधायक राठौड़ ने मौके से ही उपवन संरक्षक फतहसिंह राठौड़ से मोबाइल पर बात करते हुए निर्देश दिए कि जल्द पिंजरा लगवाया जाए और पैंथर पकड़ा जाए। विधायक ने कहा कि यह पैंथर नरभक्षी हो चुका है, जो अन्य लोगों पर भी हमला कर सकता है। विधायक ने कहा कि जल्द ही पिंजरा लगवाकर इस पैंथर को पकड़ लिया जाएगा। साथ ही पैंथर की वजह से हुए मवेशियों के नुकसान को लेकर भी उचित नियमानुसार मुआवजा संभव होगा, तो दिलाने का आश्वासन दिया। इधर, विधायक राठौड़ ने दिनेश की बहादुरी को देखकर उसे नकद ईनाम भी दिया। इस दौरान भाजपा नेता पे्रमसुख शर्मा, वरदडा सरपंच प्रथा राम, देवेंद्र टेलर, नारायण सिंह आदि मौजूद थे।

यह है मामला

कुंभलगढ़ तहसील क्षेत्र के मजेरा ग्राम पंचायत के चित्तौड़ा भील बस्ती निवासी दिनेश भील जंगल में भैंसे चरा रहा था, तभी 24 अक्टूबर दोपहर अचानक पैंथर ने एक भैंस के बछड़े पर हमला कर दिया। भैंस के बछड़े को पैंथर से बचाने के लिए चीखते हुए दिनेश दौड़ पड़ा और काफी देर तक 16 वर्षीय दिनेश अकेले ही पैंथर से लड़ता रहा एवं चीखता व चिल्लाता रहा। बाद में उसकी चीख सुनकर कुछ लोग दौड़ आए, तो पैंथर जंगल की तरफ भाग खड़ा हुआ। इससे दिनेश के हाथ व पैर में कुछ जगह पैंथर के नाखून से गहरे जख्म उभर आए। हालांकि बाद में उसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केलवाड़ा में उपचार कराया गया।

Exit mobile version