Tulsi Vivah https://jaivardhannews.com/tulsi-vivah-ekadashi-udyapan-of-keer-samaj/

Tulsi Vivah : मोही कस्बे के समीप भाटोली पंचायत के नाकली गांव में हरिवंशी कीर समाज की ओर से निर्जला एकादशी उद्यापन तथा तुलसी विवाह कार्यक्रम रविवार को होगा। इससे पहले शनिवार को दोपहर बाद समाज की 151 महिलाओं ने सर पर कलश लेकर बनास नदी से नाकली गांव तक कलश यात्रा के साथ शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा में बैंड बाजों की धुन पर भगवान के भक्ति भजनों के साथ महिला पुरुष एवं युवक युवतियों नृत्य करते हुए चल रहे थे।

Rajsamand news today ; नाकली गांव में कीर समाज द्वारा आयोजित निर्जला एकादशी का उत्सव इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। शांतिलाल कीर, गणपत लाल कीर, मोहनलाल कीर और महेंद्र कीर जैसे समाज के प्रमुख सदस्यों ने इस बात की जानकारी दी है। इस उत्सव के तहत 116 जोड़ों का सामूहिक उद्यापन और तुलसी विवाह का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को भव्य अभिषेक और कलश यात्रा बनास नदी से नाकली तक निकाली गई। इसी दिन शाम को भक्तों के लिए महाप्रसादी का आयोजन होगा। उत्सव का मुख्य आकर्षण मेवाड़ के प्रसिद्ध गायक कलाकार पिंटू सेन एंड पार्टी द्वारा आयोजित विशाल भक्ति भजन संध्या होगी। भजन संध्या के बाद हवन और एकादशी उद्यापन के साथ ही तुलसी विवाह का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के बाद सभी श्रद्धालुओं के लिए फिर से महाप्रसादी का आयोजन होगा। कीर समाज द्वारा बड़ा चोखला बत्तीसी खेड़ा में समाज के सभी लोगों को इस भव्य आयोजन में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है।