Jaivardhan News

टीवी एंकर की दीवानी हुई महिला, शादी के लिए करवा लिया अपहरण, पर्दे के पीछे की दिलचस्प कहानी

https://jaivardhannews.com/tv-anchor-goes-crazy-after-seeing-photo/

एक बहुत ही अजीबोगरीब मामला देखने को सामने आया है, जो डिजिटल मार्केटिंग कंपनी सहित पांच स्टार्टअप कंपनियां की ऑनर महिला ने मैट्रिमोनी वेबसाइट पर एक टीवी एंकर की फोटो देखकर इस कदर दीवानी हुई कि शादी के लिए उसका अपहरण ही करवा लिया। पुलिस ने महिला और चार साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि मैट्रिमोनी वेबसाइट की फोटो देखकर सोशल मीडिया के जरिए जुड़ी, मगर मैट्रिमोनी साइट से संपर्क आया युवक TV Anchor Pranav Sistla नहीं, बल्कि कोई और निकला। बाद में इस महिला ने रियल टीवी एंकर प्रवण से संपर्क करके शादी का प्रस्ताव रखा, मगर उसने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद महिला ने उसका अपहरण करवा लिया।

यह पुराना मामला है आंधप्रदेश (हैदराबाद) का। जहां की महिला भोगिरेड्डी तृषा (Bhogireddy Trishna) ने दो साल पहले मैट्रिमोनी वेबसाइट पर टीवी एंकर प्रणव की तस्वीरें देखीं और इस हद तक आकर्षित हो गई कि उसने प्रोफाइल को फॉलो किया। बाद में इंस्टाग्राम व अन्य सोशल प्लेटफॉर्म के माध्यम से चैट करना शुरू कर दिया। बाद में पता चला कि वेबसाइट पर बनाया हुआ अकाउंट फर्जी है। उस पर किसी ने प्रणव की फोटो लगा रखी है। प्रणव ने बताया कि उसकी फोटो का गलत इस्तेमाल किया गया है। इस बारे में पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। मल्काजगिरी के एसीपी ने मीडिया को बताया कि प्रणव के इनकार के बाद भी तृषा शादी की जिद पर अड़ी रही। तृषा तो प्रणव से शादी करना चाहती थी, लेकिन प्रणव ने मना दिया । इसके चलते प्रणव का तृषा ने चार अन्य लोगों के जरिए 11 फरवरी को अपहरण करवा लिया। अपहरण कर महिला खुद के ऑफिस ले आई, जहां पर उसके साथ मारपीट करते हुए शादी के लिए दबाव बनाया। आखिर में प्रणव ने विचार करने की बात कही और उसके हर फोन कॉल उठाने व जवाब देने की बात कही, तो महिला ने उसे छोड़ दिया। उसके बाद टीवी एंकर प्रणव ने सीधे ही उप्पल पुलिस थाने में तृषा सहित पांच लोगों के खलाफ अपहरण कर मारपीट करने व अनैतिक दबाव बनाने का आरोप लगाया। इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 22 फरवरी को महिला भाेगिरेड्‌डी तृषा सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रणव ने यह दर्ज करवाई थी एफआईआर

प्रणव सिस्तला ने तृषा के खिलाफ पुलिस थाने में FIR दर्ज करवाई। TV Anchor Pranav Sistla ने तृषा सहित किडनैपिंग में शामिल पांच के खिलाफ रिपोर्ट दी। इस पर पुलिस ने IPC की धारा 363 (किडनैपिंग), 341 (गलत तरीके से रोकना), 342 (गलत तरीके से बंद करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इसी के तहत महिला व उसके साथियों को 22 फरवरी को गिरफ्तार किया है।

कार में लगा दिया था ट्रैकर

पुलिस ने बताया कि तृषा ने प्रणव पर हर पल नजर रखने के लिए 2 साल पहले उसकी कार पर ट्रैक्टर यानि जीपीएस सिस्टम लगा दिया था। एप्पल एयर टेग लगाया था। इसत हर तृषा हर वक्त प्रणव की लोकेशन अपडेट रखती और उससे लगातार फोन पर बात कर दबाव डालती रही। जीपीएस सिस्टम के जरिए ही महिला ने टीवी एंकर का अपहरण भी किया।

महिला बोली- प्रणव की वजह से हुई 40 लाख की ठगी

पुलिस पूछताछ में 31 साल की महिला ने बताया कि जब मैट्रिमोनी वेबसाइट पर टीवी एंकर प्रणव का फोटो देखा, तो वह उससे बात करने लगी। इसके तहत अज्ञात व्यक्ति ने उसकी कंपनी में निवेश करने पर बड़ा रिटर्न देने की बात कही। इस पर उसने यूपीआई के तहत चैतन्य रेड्‌डी नाम के अज्ञात व्यक्ति को 40 लाख रुपए दिए और उसके बाद वह युवक उससे दूरी बढ़ाने लगा। तब महिला ने प्रणव के अन्य जगह से मोबाइल लेकर बात की, तो प्रणव ने मैट्रिमोनी पर उसकी फोटो से इनकार कर दिया। इस पर प्रणव ने भी उसकी फोटो का दुरुपयोग कर अन्य लोगों को भ्रमित करने को लेकर थाने में रिपोर्ट दी। यह सच्चाई सामने आने के बाद भी प्रणव की फोटो देखने के बाद वह दीवानी हो गई थी और रियल में टीवी एंकर प्रणव से शादी करना चाहती थी, मगर प्रणव ने इनकार कर दिया। फिर भी तृषाी शादी के लिए बार बार कॉल करती रहती थी, मगर वह कई बार फोन नहीं उठाते। इसलिए महिला ने टीवी एंकर का अपहरण करवाया।

महिला ने खुद के आफिस से कार्मिकों को किया हायर

डिजिटल मार्केटिंग कंपनी की मालिक भोगिरेड्डी तृषा ने TV Anchor Pranav Sistla पर नजर रखने व उसका अपहरण करने के काम में खुद के दफ्तर में कार्यरत एक कार्मिक को शामिल कर लिया। इसके लिए तृषा ने उस कार्मिक को 50 हजार रुपए देने की पेशकश भी की।

Exit mobile version