सड़क किनारे खड़े वाहनों की बैटरी चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। साथ ही चोरी की बैटरी खरीदने वाले को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोर की गई बैटरियां भी जब्त की। आरोपी गाड़ी का बोनट खोलेकर मिनटों में बैटरी निकाल फरार हो जाते थे।
उदयपुर की सूरजपोल थाना पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए खड़े वाहनों से बैटरी चुराने के दो आरोपियों सहित खरीददार को पकड़ा है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की बैटरियां भी बरामद की है। आरोपी सड़क किनारे सूने वाहन देखकर मिनटों में बोनट का गेट खोलकर बैटरी निकाल कर फरार हो जाते। सूरजपोल थानाधिकारी हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि 31 अगस्त को अयूब अहमद ने मामला दर्ज कराया कि पटेल सर्कल के मध्य पवार मोटर्स के सामने मेन रोड पर पिकअप से अज्ञात बदमाशों ने बैटरी चोरी की। दो अलग-अलग मामलों के सामने आने पर पुलिस ने टीम का गठन किया और संदिग्धों से पूछताछ शुरू की। पूछताछ में शाहरुख और विक्रम सिंह नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने पूछताछ में बैटरी चोरी करना स्वीकार किया है।
पुलिस ने बताया कि दोनों ही आरोपी बैटरी चोरी करने के बाद बैटरी घनश्याम घनश्याम नाम के एक युवक को बेचते। जिसे भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सड़क किनारे खड़े बड़े वाहनों को निशाना बनाकर 5 से 7 मिनट के भीतर बैटरी चोरी कर लेते थे।खबरें और भी हैं…