01 80 https://jaivardhannews.com/two-accused-of-womans-murder-arrested/

उधार दिए 60 हजार रुपए का तकाजा करने एवं आर्थिक तंगी के चलते 70 वर्षीय वृद्ध महिला की हत्या के दसवें दिन राजनगर पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके लिए राजसमंद डीएसपी बेनीरप्रसाद मीणा व राजनगर थाना प्रवीण टांक मय टीम एक सप्ताह से दोवड़ गांव में ही डेरा डाले हुए थे। खास बात यह है कि शातिर आरोपी महिला की हत्या के बाद गांव में ही रहे और जब उदरत के पैसों को लेकर कुछ लोग पुलिस की जांच में आए, तो एक आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए कुएं के बाहर मोबाइल व चप्पल छोडक़र फरार हो गया।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि दोवड़ में 11 जून को 70 वर्षीय वृद्ध महिला मोहनबाई की हत्या हो गई और जेवर लूट ले गए। घटना के बाद एएसपी राजेश गुप्ता, डीएसपी बेनीप्रसाद व सीआई प्रवीण टांक के नेतृत्व में टीम का गठन किया। पुलिस ने गहन जांच पड़ताल के बाद दोवड़ गांव के ही किशनसिंह और केशरसिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी केशरसिंह ने मृतका महिला से 60 हजार रुपए उधार ले रखे थे और महिला पैसे लौटाने के लिए तकाजा कर रही थी। दोनों ही आरोपी नासिक में कबाड़ी का साझेदारी में कार्य करते हैं और लॉकडाउन लगने से दोनों गांव लौट आए। आर्थिक तंगी के चलते दोनों आरोपियों ने वृद्धा की हत्या कर जेवर हड़पने का प्लान बनाया। फिर 11 जून को मृतका के परिजन व आस पड़ोस के लोग केलवा के पास सार्दुल गांव में गोलवीटी कार्यक्रम में चले गए। तभी मौका पाकर दोनों आरोपियों ने बीड़ में बकरियां चरा रही वृद्ध महिला मोहनबाई की हत्या कर जेवर लूट लिए।

Back Story : दोवड़ में वृद्ध महिला की हत्या कर लूट ले गए लाखों के जेवर

02 25 https://jaivardhannews.com/two-accused-of-womans-murder-arrested/
आरोपी ने पुलिस को किया गुमराह
महिला से उदरत पैसे लेने वाले लोग जब पुलिस की जांच में आए, तो एक आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। इसके तहत खुद का मोबाइल व चप्पल कुएं के बाहर छोडक़र फरार हो गया। इस पर पुलिस ने कुएं का पानी खाली करवाया, तो उसमें कुछ नहीं मिला। फिर पुलिस ने उसकी तलाश करते हुए आरोपी किशनसिंह को पकड़ लिया और सख्ती से पूछताछ की गई, तो केशरसिंह के साथ मिलकर हत्या करना कबूल किया।


पुलिस टीम में ये है शामिल
राजनगर थाना प्रभारी प्रवीण टांक के साथ हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार, कमलेंद्रसिंह, थानाराम, महेंद्रसिंह, गणपतलाल, पप्पाराम, निर्मला, दिनेशचंद्र, राजेश कुमार, विरेंद्र कुमार की एक टीम जुटी रही। इसी तरह कुंवारिया थाना प्रभारी पेशावर खान, हैड कांस्टेबल हरिसिंह, निर्मल कुमार, हमेरसिंह तथा डीएसटी प्रभारी मुंशी मोहम्मद, साइबर सैल के एएसआई पवनसिंह, इंद्रलाल, शिवदर्शनसिंह व मदनसिंह की टीम ने मिलकर घटना के 10वें दिन वारदात का पर्दाफाश कर लिया।

रिमांड पर लेकर बरामद करेंगे जेवर
एसपी सुुधीर चौधरी ने बताया कि अब दोनों ही आरोपियों को रिमांड पर लेकर उनकी निशानदेही से लूट के जेवर बरामद किए जाएंगे। इसके तहत आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश करते हुए अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।