Jaivardhan News

राजसमंद से वन रक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर आउट करने की सूचना पर पुलिस ने दो पकड़े, जांच जारी

Paper out in rajsamand https://jaivardhannews.com/two-caught-on-paper-out-of-forest-guard-recruitment-exam-in-rajsamand/

रीट यानि अध्यापक पात्रता परीक्षा का पेपर लीक मामले से पूरे देश में चर्चा में आए राजस्थान में अभी तक प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक मामले थम नहीं रहे हैं। रीट परीक्षा का पेपर जालोर से आउट हुआ था, जबकि इस बार वन रक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर राजसमंद से दौसा गया और वहां से वायरल होने की सूचना है। इसकी प्राथमिक सूचना मिलते ही राजसमंद और दौसा में दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दौसा में पकड़ा आरोपी वन रक्षक की परीक्षा भी दे चुका है, जबकि राजसमंद में पकड़ गया युवक बिजली विभाग राजसमंद में कार्यरत है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजसमंद से वन रक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर आउट हुआ, जो प्रथम दृष्टया करौली निवासी दीपक शर्मा ने मोबाइल से दौसा जिले के लालसोट, अजयपुरा निवासी हेमराज मीणा को भेजा था। इस पर राजसमंद के रेलमगरा पुलिस ने संदिग्ध दीपक शर्मा को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दौसा जिले में दौसा पुलिस द्वारा हेमराज मीणा को पकड़ा गया है। राजसमंद पुलिस कस्टडी में लिए गए दीपक शर्मा ने प्रथम दृष्टया वन रक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर हेमराज को मोबाइल पर भेजना कबूल किया है। अब हेमराज मीणा को दौसा से राजसमंद लाया जा रहा है और राजसमंद आने के बाद ही विस्तृत जांच होने पर पुलिस द्वारा खुलासा किया जाएगा।

एसओजी के इनपुट पर पुलिस की कार्रवाई

एसओजी का इनपुट मिलने के बाद राजसमंद पुलिस द्वारा दीपक शर्मा को पकड़ा गया। इसी तरह राजसमंद, दौसा पुलिस के साथ एसओजी की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से अलग अलग तरीके से जांच की जा रही है। पेपर आउट का रैकेट आखिर कितना लंबा है, कौन-कौन आरोपी और इससे जुड़े हुए हैं। इसको लेकर विस्तार से जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद ही पुलिस द्वारा खुलासा किया जाएगा।

दीपक ने पेपर का फोटो खींच भेजा

बिजली विभाग राजसमंद में तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत दीपक शर्मा ने वन रक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर की फोटो खींचकर हेमराज को भेजी थी। फिर हेमराज द्वारा कई लोगों को पेपर भेजना सामने आया है, जिससे पुलिस द्वारा मोबाइल नम्बर के आधार पर गहनता से तहकीकात की जा रही है।

राजसमंद से जयपुर सहित कई जगह जांच

वन रक्षक भर्ती परीक्षा अभी 13 नवम्बर को भी चल रही है। परीक्षा के पहले दिन 12 नवम्बर को ही पेपर आउट होने की सूचना के बाद प्रदेशभर में हड़कंप मच गया। इस पर राजसमंद के साथ दौसा, जयपुर, कोटा, जोधपुर व उदयपुर में भी पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई और एसओजी के साथ पुलिस मुख्यालय जयपुर के इनपुट के आधार पर पुलिस द्वारा तहकीकात की जा रही है।

कई संदिग्ध लोगों को पुलिस ले चुकी हिरासत में

वन रक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर आउट की सूचना के बाद राजसमंद, दौसा, जयपुर समेत कई जगह से पुलिस कई संदिग्ध बदमाशों को हिरासत में ले चुकी है। अब सभी आरोपियों से गहन पूछताछ पूरी होने के बाद ही एसओजी व पुलिस द्वारा खुलासा किया जाएगा।

पहले दिन परीक्षा देने आधे अभ्यर्थी भी नहीं आए

राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग बोर्ड द्वारा 12 व 13 नवम्बर को प्रदेशभर में परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसके तहत राजसमंद जिले की बात करें, तो 12 नवम्बर को पहले दिन 6 हजार 7 अभ्यर्थियों में से 2653 ने परीक्षा दी और 3 हजार 354 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस तरह 44.17 प्रतिशत छात्रों ने ही परीक्षा दी।

Exit mobile version