Jaivardhan News

मासूम बच्ची की हत्या कबूलने पर काकी को जेल, गवाहों के भी बयान किए पंजीबद्ध

murder1 https://jaivardhannews.com/two-children-murder-in-rajsamand-7/

सायों का खेड़ा पंचायत के वागा की वेर में 7 वर्षीय दो मासूम बच्चों की हत्या करना कबूल करने वाली काकी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। इधर, वारदात को लेकर आधा दर्जन लोगों के बयान भी पंजीबद्ध करवाए गए हैं। बच्चों की मां व गांव के लोगों ने आशंका जताई कि हत्या में महिला के साथ कुछ और भी लोग शामिल हो सकते हैं, मगर न तो महिला ने अन्य महिला के बारे में बताया और न ही पुलिस की जांच में अन्य किसी के बारे में अब तक कोई पता चल सका है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार वागा की वेर में बालूसिंह खरवड़ राजपूत के सात वर्षीय दो जुड़वा बेटे तंवर व भूपेंद्र उर्फ सुरेश व शंभू को 2 सितंबर को कुएं में डालकर हत्या हो गई थी। वारदात के बाद खमनोर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चों की काकी अणछीबाई को गिरफ्तार कर लिया और महिला ने कबूला कि उसने ही दोनों ही बच्चों को कुएं में धकेल दिया। फिर पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। गिरफ्तारी व रिमांड अवधि पूर्ण होने के बाद महिला अणछीबाई को पुलिस ने 10 दिसंबर शाम को नाथद्वारा न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश हुए। इस तरह हत्या की आरोपी महिला जेल चली गई, जबकि पुलिस अब अग्रिम जांच में जुटी हुई है। फिलहाल अन्य आरोपी के शामिल होने को लेकर पुलिस को कोई ठोस तथ्य नहीं मिले। ग्रामीण आशंका जरूर जता रहे हैं, मगर न तो कोई ठोस गवाह है, जिसने किसी अन्य आरोपी को देखा हो और न ही अन्य कोई साक्ष्य मिला है। फिर भी पुलिस समग्र पहलुओं पर गहन तहकीकात में जुटी हुई है। ऐसे में फिलहाल पूरा मामलाा पुलिस जांच में विचाराधीन है। इधर, नाथद्वारा पुलिस उप अधीक्षक जितेंद्र आंचलिया व खमनोर थाना प्रभारी नवल किशोर ने बताया कि महिला को न्यायिक हिरासत भेजने के बाद मामले में अनुसंधान जारी है। अनुसंधान में और कोई तथ्य मिलेंगे, तो उन सभी पहलुओं पर जांच की जाएगी।

आधा दर्जन गवाहों के बयान

मासूम बच्चों की हत्या को लेकर आधा दर्जन गवाहों के बयान भी करवाए गए हैं। चार महिला व दो पुरुषों ने गवाही दी है। अब पुलिस द्वारा लोगों की गवाही, दस्तावेजी साक्ष्य एवं वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर विस्तृत जांच की जा रही है।

Exit mobile version