01 37 https://jaivardhannews.com/two-couples-of-husband-wife-gang-arrested/

राजस्थान के अलग-अलग शहरों में लूट करने वाली शातिर बावरिया गैंग के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस गैंग में दो दंपति भी शामिल है, जो मिलकर महिलाओं को लूटते थे। पुलिस ने दोनों दंपतियों को गिरफ्तार कर लिया है। पति लुटते थे और पत्नियां माल लेकर फरार हो जाती थी।

पाली शहर में तीन लूट की वारदातों को अंजाम देने वाली शातिर बावरिया गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में कोतवाली पुलिस ने कामयाबी हासिल की। गिरफ्तार आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने जिले में 8 वारदातें करना स्वीकार किया। आरोपी आला दर्ज के बदमाश हैं। जिन्होंने पाली जिला सहित प्रदेश के जोधपुर, नागौर, अजमेर, सीकर, जयपुर, टोंक, चुरू में चोरी व लूट की सैकड़ों वारदातों को अंजाम दिया।

पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि 26 मई की सुबह करीब 5 बजे कीरों की ढाणी मानपुरा निवासी शान्ति पत्नी बुद्धाराम कीर का नाक में पहना सोने के आभूषण अज्ञात बाइक सवार तोड़ कर ले गए थे। इसी तरह सुबह करीब साढ़े 5 बजे गुड़ा एंदला थाने के तोगावास गांव निवासी सुकीदेवी पत्नी कूपाराम देवासी जो कबूतरों को दाना डालने जा रही थी पल्सर पर आए तीन युवकों ने उनके गले में पहनी सोने की कंठी लूट कर फरार हो गए थे। इसी तरह सुबह सवा 6 बजे ट्रान्सपोर्ट नगर थाने के ढाकों की ढाणी नया गांव निवासी शारदा पत्नी सुमेर बंजारा के गले में पहनी सोने की कंठी व चौकी लूटकर ले गए थे। महज एक घंटे के भीतर लूट की तीन वारदातों ने पाली पुलिस की नींद उड़ा दी। इसको लेकर एएसपी डॉ तेजपाल सिंहए शहर वृत्ताधिकारी निशांत भारद्वाज के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

गैंग के चार जने गिरफ्तारए शेष की तलाश जारी
कोतवाल गौतम जैन ने बताया कि गैंग के सिरोही खुर्द (नरेना) जयपुर हाल जयपुर के गांविदधाम सांभर रोड फुलेरा निवासी उर्फ दिलीप (27) पुत्र देवाराम बावरिया, गदडी तीन तलैया (रैनवाल) हाल जयपुर गांविदधाम सांभर रोड फुलेरा निवासी धारासिंह उर्फ दानाराम (34) पुत्र चैथूराम बावरिया तथा नरेना, सिरोही खुर्द जयपुर हाल गांविदधाम सांभर रोड जयपुर निवासी लक्षमा (26) पत्नी धारासिंह उर्फ दानाराम बावरिया व शान्ति (25) पत्नी जीतू उर्फ दिलीप बावरिया को गिरफ्तार किया। कोतवाल जैन ने बताया कि बाइक पर जिन तीन युवकों ने लूट की वारदातों को अंजाम दिया उनमें से एक ही पकड़ा गया हैं शेष दो फरार हैं। गैंग जीतू उर्फ दिलीप के खिलाफ पूर्व में भी लूट व चोरी के 18 प्रकरण दर्ज है। तथा लक्षमा पत्नी धारासिंह के खिलाफ पूर्व में चोरी का एक मुकदमा दर्ज हैं। गैंग में आठ से ज्यादा लोग शामिल हैं जिनमें से अभी चार को गिरफ्तार किया हैं शेष की तलाश जारी हैं।

ऐसे आए पकड़ में
पुलिस ने बताया कि बिना नम्बरी पल्सर बाइक व ब्रेजा गाड़ी आरोपी आए। जाडन के निकट एक ढाबे पर रात को रूके। आरोपी ढाबे के बाहर रखी चारपाई पर ही सो गए तथा यहां से सुबह बाइक पर गैंग के तीन बदमाश निकले तथा जिले में सुबह के समय तीन लूट की वारदातों को अंजाम दिया। वारदात के बाद आरोपी ओम बन्ना मिले। यहां लूट का सामान कार में सवार महिलाओं को दिया तथा दो आरोपियों को भी कार में बिठाया। ताकि पुलिस से बच से। उसके बाद एक आरोपी बाइक पर रवाना हो गया। मामले में पुलिस ने रोहट व जयपुर मार्ग पर लगे टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें प्लसर बाइक व ब्रेजा गाड़ी बिना नम्बर की कई जगह स्पॉट हुई। उस आधार पर गैंग के बदमाशों की तलाश शुरू की तथा उनको पकड़ा।

गैंग को पकडऩे में इनकी रही सराहनीय भूमिका
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एएसआई मनोज सामरिया, कांस्टेबल जितेन्द्र बागौरा, महेश कुमार, विजय, रामनिवास, साइबर सैल के पदमाराम, रमेश का सराहनीय सहयोग रहा।