Two friends died because of selfie : पानी से लबालब खदान के किनारे से सेल्फी लेने के चक्कर में पैर फिसलने से गिरे दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। हादके बाद बड़ी तादाद में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। दोनों 14- 14 वर्ष के थे, जो टेबल टेनिस के खिलाड़ी थी। घटना के बाद घर व गांव में कोहराम मच गया। यह दर्दनाक हादसा भीलवाड़ा के पास शाहपुरा कोतवाली क्षेत्र में आरटीओ ऑफिस के पास हुआ। बताया कि दोनों ही नौवीं के छात्र थे। बताया कि श्लोक जागेटिया (14) अपने दोस्त रूद्र प्रताप सिंह (14) और फहीम खान टेबल टेनिस की प्रैक्टिस के लिए सोमवार दोपहर साढ़े बारह बजे स्कूल में आए थे। इनका टेबल टेनिस नेशनल टूर्नामेंट में भी चयन हो चुका था। इसलिए प्रेक्टिस के लिए स्कूल गए थे। दोनों बेटे अपने परिवार के इकलौते थे।
Bhilwara police : अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र आर्य ने मीडिया को बताया कि दोनों छात्र जिला परिवहन कार्यालय के पास खदानों में पानी भरा होने से सेल्फी लेने के प्रयास करने लगे। उसी दौरान पैर फिसलने से गहरी खदानों में गिरकर पानी में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। शाहपुरा के राजकीय मॉडल स्कूल के प्रिंसिपल ईश्वर सिंह मीणा ने बताया कि 9वीं क्लास में पढ़ने वाले तीनों छात्र दोपहर करीब ढाई बजे 300 मीटर दूर आरटीओ के स्थित खदानों के पास पहुंच गए थे, जहां खदानों में हो रहे गड्ढों में पानी भरा हुआ था। इस दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में रुद्र और श्लोक पानी में डूब गए। इनके साथ क्लास का एक स्टूडेंट फहीम भी था। फहीम ने दोनों को डूबते हुए देखा तो शोर मचाते हुए आरटीओ ऑफिस के बाहर पहुंचा और लोगों को घटना के बारे में जानकारी दी। इस पर लोग मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चों को बाहर निकाल कर तत्काल शाहपुरा जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
Shahpura police : फफक फफक कर रो रहे थे पिता
Shahpura police : श्लोक की मौत के बाद उनके पिता उमेश जागेटिया अस्पताल पहुंच गए। बिलखते हुए पिता अस्पताल में बार बार भीलवाड़ा ले जाकर बेस्ट इलाज कराने की बात कह रहे थे। डॉक्टर ने पिता को समझाया कि बेटे की मौत हो चुकी है। इस दौरान मौके पर जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत और अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र आर्य ने उन्हें सांत्वना दी।
Student death : दोनों छात्रों में थी गहरी दोस्ती
Student death : प्रिंसिपल ईश्वर सिंह ने बताया कि नौवीं में अध्ययनरत रुद्र और श्लोक के बीच आपस में गहरी दोस्ती थी। 8वीं क्लास तक मॉडल स्कूल में एक साथ पढ़ते थे। फिर 9वीं क्लास में रुद्र के परिजनों ने उसका एडमिशन एक निजी स्कूल में करा दिया। दोनों की गहरी दोस्ती थी। दोनों टेबल टेनिस के बहुत अच्छे खिलाड़ी थे और प्रैक्टिस करने के लिए मॉडल स्कूल जाते थे। हाल ही में दोनों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर टेबल टेनिस में हुआ था। जनवरी में इनका टूर्नामेंट भी था। श्लोक दो दिन बाद ही प्रैक्टिस के लिए जयपुर भी आने वाला था।
Rajasthan police : दोनों बच्चों के पिता है शिक्षक
Rajasthan police : श्लोक के पिता उमेश जागेटिया राजकीय मॉडल स्कूल में 5 सालों से लेक्चरर के पद पर कार्यरत है और श्लोक स्कूल में अपने पिता के साथ ही आता था। मगर आज स्कूल की छुट्टी थी तो वह अपने दोस्त के साथ स्कूल आया था। श्लोक और रूद्र अपने परिवार के इकलौते बेटे थे। दोनों की एक-एक बड़ी बहन है। रुद्र के पिता धर्मेंद्र सिंह सोढा सरकारी शिक्षक है। उन्होंने शाहपुरा क्षेत्र में पर्यावरण को लेकर काफी काम किया है।