राजसमंद। केलवा क्षेत्र के पसून्द में एक मार्बल व्यापारी से दिन दहाड़े लुट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए मुख्य सरगना सहित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबिश देते हुए आरोपियों को नागौर में उनके घर से गिरफ्तार कर केलवा पुलिस थाने लाए।
केलवा थाना अधिकारी शम्भुसिंह शक्तावत ने बताया कि पसुन्द स्थित मार्बल व्यवसायी नरेश पुत्र देवीचन्द जैन निवासी कांकरोली की रिपोर्ट पर उनके साथ लुट करने वाले आरोपी श्रीराम पुत्र घनश्यान (40) निवासी पर्वतसर जिला नागौर, रोहित उर्फ बाबु सारसर पुत्र सुरेश वाल्मीकी (24) निवासी अजमेर को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी शक्तावत ने बताया कि प्रार्थी की लूट की वारदात के बाद पूलिस लगातार बदमाशों की तफ्तीश कर रही थी। पुलिस ने दंदिग्धों से पूछतछ करते हुए मुख्य आरोपियों तक पहंुची और आरोपियों को उनके घर से पकड़ लिया।
लूट की वारदात को ऐसे दिया अंजाम
थाना अधिकारी शक्तावत ने बताया कि 27 जुलाई को मार्बल व्यापारी नरेश पसुन्द स्थित अपने मार्बल गौदाम पर बैठा हुआ था तभी कुछ बदमाश उसके गौदाम पर आए। इस दौरान बदमाशों ने पहले मार्बल के बारे में जानकारी ली इसके बाद व्यापारी की जेब में रखे एक लाख 23 हजार पांच सौ रूपए व गले में पहनी सोने की चेन छीन कर मौके से फरार हो गए। हल्ला करने पर आस-पास के लोग एकत्रित हो गए लेकिन बदमाश मौका पाकर वहां से फरार होने में कामयाम हो गए। इसके बाद मार्बल व्यापारी ने केलवा थाने में लूट का प्रकरण दर्ज करवाया। पीड़ित की रिपोर्ट पर वृता अधिकारी कुम्भलगढ के निर्देशन में सहायक उपनिदेशक जयपाल सिंह, धर्मेन्द्र चौधरी, सुनिल कुमार की टीम का गठन किया। टीम ने जगह-जगह दबिश दी और संदिग्धों से पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को उनके गांव नागौर से गिरफ्तार कर लिया।