Jaivardhan News

एक पद के लिए दो अधिकारियों की लड़ाई, कार्मिक नहीं आए ड्यूटी पर, दिनभर बंद रहा दफ्तर

phed https://jaivardhannews.com/two-officers-fight-for-one-post/

एक सरकारी महकमे के दफ्तर का मुखिया बनने के लिए दो अधिकारी आमने सामने हो गए। जब एक ही पद पर दो अफसर आ गए तो दफ्तर के सभी कार्मिक अवकाश पर चले गए और सोमवार को दिनभर दफ्तर के द्वार पर ताला जड़ा रहा। इस तरह दफ्तर बंद रहने की गंभीर अनियमितता उजागर होने के बाद अधीक्षण अभियंता द्वारा अधिशासी अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया है।

जानकारी के अनुसार जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय आमेट में अधिशासी अभियंता पद पर दो अधिकारी पहुंच गए। 14 अगस्त को जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता ने एक तबादला सूची जारी की थी, जिसमें राजसमंद जिले के आमेट उपखंड में अधिशासी अभियंता बन्ने सिंह मीणा को आमेट से सांचौर उपखंड में लगाया था, जबकि सांचौर से रामलाल मीणा को आमेट अधिशासी अभियंता के पद पर नियुक्त किया। रामलाल ने 1 अक्टूबर को आमेट अधिशासी अभियंता का पदभार संभाल लिया था, जबकि यहां से स्थानान्तरित बन्ने सिंह मीणा ने विभागीय तबादले को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट जोधपुर में रिट दायर की। इसके बाद अब उच्च न्यायालय जोधपुर का आदेश मिलने के बाद बन्नेसिंह शनिवार शाम 7 बजे दफ्तर पहुंच गए, जहां खुद ही ज्वाइन कर लिया, जबकि यहां रामलाल मीणा पहले से कार्यरत है।
इस बीच रविवार को राजकीय अवकाश के बाद सोमवार सुबह अधिशासी अभियंता बन्नेसिंह मीणा दफ्तर पहुंचे, मगर दफ्तर के द्वार पर ताला जड़ा हुआ था। इधर, विभागीय नियमों व प्रोटोकॉल की पालना किए बगैर ही ज्वाइन करने को लेकर अधिशासी अभियंता बन्नेसिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। बताया कि बन्नेसिंह को 18 अगस्त को आमेट में अधिशासी अभियंता पद पर नियुक्त किया, जिनका 30 सितंबर को फिर सांचौर तबादला हे गया। इस पर 1 अक्टूबर से रामलाल मीणा कार्यरत है, जबकि अब हाईकोर्ट से स्थगनादेश के बाद बन्नेसिंह वापस पीएचईडी कार्यालय आमेट पहुंच गए। इससे पूरी विभागीय व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

सरकारी विभागों में एक पद पर दो अधिकारियों के तैनात होने की बात नई नहीं है, लेकिन अधिशासी अभियंता बन्ने सिंह मीणा के कार्यालय समय के बाद पदभार संभालना, दफ्तर पर तालाबंदी और उनका पूर्व में भी विवादों में रहना कहीं ना कहीं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की व्यवस्था पर जरूर सवालियां निशान है।

नियमानुसार कार्रवाई होगी

एक एक्सईएन पहले से नियुक्त थे और दूसरे अब हाईकोर्ट के आदेश पर आ गए। इस पर उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन मांगा है। साथ ही एक्सईएन बन्नेसिंह मीणा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
शिवदयाल मीणा, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग राजसमंद

कार्मिकों पर अनैतिक दबाव

हाईकोर्ट के आदेश पर मैं आया हूं, मगर दफ्तर पर ताला जडऩा गलत है। कार्मिकों पर अनैतिक दबाव बनाया जा रहा है। इसलिए दफ्तर पर ताला जड़ा हुआ है।
बन्नेसिंह मीणा, अधिशासी अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग आमेट

Exit mobile version