राजसमंद जिले में रविवार में 40 से 45 वर्ष की हमउम्र के दो लोगों की दो अलग अलग जगह पर कुओं में सड़ी गली लाशें मिलने से सनसनी फैल गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कुओं से लाशें बाहर निकलवाई, तो दोनों ही लाशे काफी सड़ गल चुकी है और उनकी पहचान भी मुश्किल है। एक लाश पूरी तरह नग्न होकर हाथ-पैर तार से बंधे हुए हैं, जबकि दूसरी लाश के अंडरवियर पहनी हुई है। अब एक का शव नाथद्वारा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जबकि दूसरे की लाश राजसमंद जिला चिकित्सालय के डी फ्रीज में रखवा दी है।
पुलिस के अनुसार चारभुजा थाना क्षेत्र के लाम्बोड़ी में सडक़ किनारे नरेश मेहता के कुएं में लाश पड़ी होने की सूचना पर कुंभलगढ़ पुलिस उप अधीक्षक नरपतसिंह व चारभुजा थाना प्रभारी टीना सोलंकी मय जाब्ते के घटना स्थल पर पहुंच गए। फिर ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया गया। शव बाहर निकलवाया, तो वह काफी सड़ गल गया और शरीर से चमड़ी भी उतर गई और अंडरवियर के अलावा पूरे शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। जूते- चप्पल या कपड़े भी नहीं थे। पानी में चार पांच दिन रहने से चेहरे की पहचान भी नहीं हो पा रही है। पुलिस ने पूरे शव का गहन अवलोकन किया और उसके बाद उसके हुलिये के आधार पहचान करने के प्रयास शुरू कर दिए। फिलहाल शव को आरके जिला चिकित्सालय के मोर्चरी में शव को रखवा दिया गया है। प्रथम दृष्टया हत्या सरीखे कोई ठोस तथ्य नहीं मिले हैं, जिससे पुलिस एक बार द्वारा मृग दर्ज कर जांच में जुट गई है। लाम्बोड़ी में मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश के एक रस्सी जरूर बंधी हुई थी, मगर उससे हत्या की आश्ंाका नहीं लगी। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट होगा कि लाम्बोड़ी में जिस व्यक्ति की मौत हुई है, उसकी मौत किन कारणों से व कैसे हुई है। उसी आधार पर पता चलेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या अथवा अन्य कारण।
इसी तरह खमनोर थाना क्षेत्र के झालो की मदार के विकलाई नाड़ी के पास कुएं में एक अज्ञात व्यक्ति का शव नग्न अवस्था में मिला। हट्टा- कट्ठा बदन व रंग गेहुआ व कद करीब 5.6 फीट बताया जा रहा है, जबकि सिर में काले बाल व दाहिने हाथ में स्टील का कड़ा है। शव के हाथ-पैर तार से बंधे हुए हैं। ऐसे में प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या करने के बाद उसके शव को कुएं में डाला गया है। यह शव पूरी तरह नग्न है, जिसके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं मिला। सूचना पर खमनोर थाना प्रभारी कैलाशसिंह मय जाब्ते के घटना स्थल पर पहुंच गए। फिर उसके शव को गोवर्धन राजकीय चिकित्सालय नाथद्वारा के मोर्चरी में शव को रखवा दिया है। अब पुलिस द्वारा समग्र पहलुओं पर जांच शुरू कर दी गई है।
खीमाखेड़ा का व्यापारी तो नहीं
लाम्बोड़ी के पास 40 से 45 वर्ष की उम्र के अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने के बाद प्रथम दृष्टया पुलिस को दिवेर थाना क्षेत्र के खीमाखेड़ा पंचायत से लापता व्यापारी लक्ष्मणसिंह रावत का शव होने की आशंका हुई। इस पर पुलिस ने खीमाखेड़ा से परिजनों को बुला लिया, जिन्होंने यह शव किसी अन्य का होना बताया। अब खमनोर व चारभुजा थाना पुलिस द्वारा दोनों ही शव की हर एंगल से पहचान करने व मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गए हैं।
एसपी के बाद एफएसएल टीम भी पहुंची
खमनोर के झालो की मदार के कुएं में हाथ-पैर बंधा शव मिलने व हत्या की आशंका को देखते हुए एसपी सुधीर चौधरी व एएसपी राजेश चौधरी और नाथद्वारा डीएसपी जितेंद्र आंचलिया भी मौके पर पहुंच गए। तीनों ही अधिकारियों ने शव संबंधी सारी जानकारी प्राप्त करने के साथ जांच को लेकर थाना प्रभारी कैलाशसिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बाद में एफएसएल टीम ने भी घटना स्थल का अवलोकन किया।