Raoad accident in rasamand https://jaivardhannews.com/two-women-death-in-accident-highway-road/

Two Women Death in accident : राष्ट्रीय राजमार्ग आठ के गोमती-ब्यावर फोरलेन पर बग्गड़ टोल प्लाजा के पास बुधवार शाम पांच बजे बेकाबू कार की टक्कर से दो वृद्ध महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों वृद्ध महिलाएं ई-मित्र केंद्र पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन का सत्यापन करवाकर घर लौट रही थी, तभी हादसा हो गया। वे महिलाएं हाइवे क्रॉस कर रही थी, तो भीम की तरफ से तेज रफ्तार में आई कार ने टक्कर मार दी और दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे जाम कर दिया। बाद में देवगढ़ एसडीएम अर्चना चौधरी व कुंभलगढ़ पुलिस उप अधीक्षक ज्ञानेंद्रसिंह मय जाब्ते के घटना स्थल पहुंचे और समझाइश कर रास्ता बहाल करवाया।

Devgarh Police Station : देवगढ़ थाना प्रभारी अनिल कुमार बिश्नोई ने बताया कि बग्गड़ टोल प्लाजा के पास हाइवे क्रॉस कर रही दो महिलाओं को कार ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में कालीघाटी, बग्गड़ निवासी तुलसी देवी (65) पत्नी नील सिंह रावत व सायरी देवी (70) पत्नी रामलाल कलाल की मौके पर ही मौत हो गई। वे सामाजिक सुरक्षा पेंशन का सत्यापन करवाने के लिए कालीघाटी गांव से दो किमी दूर तुलसी देवी के साथ बग्गड़ गांव आई थी, जहां पर पेंशन का सत्यापन करवाने के बाद वापस घर लौट रही थी। उसी वक्त भीम की तरफ से तेज रफ्तार में आई कार ने टक्कर मार दी, जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला गंभीर घायल हो गई।

Two Women Death in accident in rajsamand

Rajsamand Police : हादसे के बाद कार चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों व ग्रामीणों ने गंभीर घायल महिला को एंबुलेंस से देवगढ़ अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस पर वापस उस शव को भी घटना स्थल पर लाया गया, जहां शव रखकर ग्रामीणों ने एक बार हाइवे जाम कर दिया। फिर सड़क हादसे को लेकर आक्रोश जताया। इस दौरान देवगढ़ उपखंड अधिकारी अर्चना चौधरी, कुंभलगढ़ पुलिस उप अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह, देवगढ़ तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी सहित देवगढ़ थानाधिकारी अनिल कुमार बिश्नोई, दिवेर थानाधिकारी भवानी शंकर मय जाब्ते के घटना स्थल पर पहुंच गए। परिजन एवं ग्रामीण घटना स्थल पर अंडरपास बनाने की मांग को लेकर सड़क पर बैठ गए, जिन्हें अधिकारियों ने समझाया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद शव उठाए गए। फिर देवगढ़ अस्पताल ले गए, जहां अब गुरुवार को शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही है।

Accident in Rajsamand : शव देख रो पड़े मृतक महिलाओं के परिजन

Accident in Rajsamand : बग्गड़ में हादसे के बाद शव हाइवे पर रखकर ग्रामीण विरोध प्रदर्शन करने लगे। वहीं सूचना पर दोनों महिलाओं के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए, जहां शव देखकर वे फफक फफक कर रोने लग गए। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने उन्हें ढांढस बंधाया। इस दौरान शवों को देख कर परिजनों की फूट पड़ी रुलाई, टोलनाके से नहीं आई एंबुलेंस, जताई नाराजगी कालीघाटी गांव के ग्रामीणों ने प्रशासन से अंडरपास बनाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही होती है, जिससे आए दिन कोई न कोई दुर्घटना हो जाती है। ग्रामीण पिछले कई दिनों से अंडरपास बनाने की मांग कर रहे थे। इसके साथ ही बग्गड़ टोलनाके से एंबुलेंस नहीं आने पर भी ग्रामीणों ने विरोध जताया।

Rajsamand News : सरपंच के साथ कई ग्रामीण मौके पर डटे

Rajsamand News : हाइवे आठ पर हादसे के बाद कई ग्रामवासी एकत्रित हो गए। बग्गड़ के सरंपच विशंभरकृष्ण सिंह रावत सहित कई ग्रामवासी एकत्रित हो गए। लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और हाइवे जाम कर दिया। सड़क के दोनों तरफ काफी देर तक वाहनों की कतार लग गई। बाद में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और समझाइश करते हुए हाइवे को बहाल करवाया। इस दौरान भीम उप प्रधान नारायण सिंह, मियाला सरपंच प्रतिनिधि पूरण सालवी, पूर्व उपसरपंच मदन सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष भीम नारायण सिंह, पूर्व सरपंच बग्गड़ गणेश सिंह सहित ग्रामीण मौजूद थे।