Jaivardhan News

Udaipur Murder :उदयपुर में कर्फ्यू में 12 घंटे ढील, भीम अब भी तनाव बरकरार, वरिष्ठ IPS दिनेश एमएन जयपुर लौटे 

Udaipur murder and bhim market stop https://jaivardhannews.com/udaipur-kanheya-murder-in-bhim-market-stop/

कन्हैयालाल हत्याकांड के 6 दिन बाद सोमवार को उदयपुर शहर पूरी तरह खुलेगा। प्रशासन ने उदयपुर में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे यानी 12 घंटे तक कर्फ्यू में ढील दी है। हालांकि, उदयपुर में इंटरनेट अब भी बहाल नहीं हो सका है। माना जा रहा है कि दोपहर 12 बजे बाद से इंटरनेट पर लगा बैन प्रशासन हटा सकता है। कन्हैयालाल हत्याकांड से जुड़े मुख्य आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद घटनाक्रम से जुड़े सहयोगियों पर अब जांच एजेंसियों की नजर है। NIA के साथ-साथ राजस्थान पुलिस की SIT और ATS भी अपनी जांच कर रही हैं। बताया जा रहा है कि SIT ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है, जिन लोगों को डिटेन किया गया है, उनमें से कुछ की गिरफ्तारी भी संभव है।

Udaipur Live Murder 01 : तालिबानी तरीके से मर्डर, पूरे राजस्थान में इंटरनेट बंद, दोनों दरिंदे गिरफ्तार

इधर, उदयपुर में कन्हैया की हत्या के बाद राजसमंद जिले के भीम कस्बे में आक्रोशित भीड़ को रोकने में तैनात कांस्टेबल स्रदीप चौधरी पर तलवार से हमला कर दिया। घटना के बाद पुलिस द्वारा सौ से ज्यादा लोगों को नामजद करते हुए पांच दर्जन से ज्यादा लोगाें को गिरफ्तार कर लिया था। घटना के बाद व्यापारी कुछ निर्दोष लोगों को छोड़ने की मांग पर अड़े हुए हैं। इसके चलते पांच दिन से भीम कस्बा बंद है। इसको लेकर भीम पूर्व विधायक हरिसिंह रावत और राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी के साथ भाजपा नेताओं ने भीम थाने में सीआई व डीएसपी से मुलाकात की। इसके बाद भी समाधान नहीं निकल पाया है।

उदयपुर में बाजार बंद के दौरान व कफ्र्यू के दौरान तैनात पुलिस जाब्ता।

Udaipur Live Murder 05 : कन्हैया हत्या का पाकिस्तान से कनेक्शन, रियाज व गौस नेपाल के रास्ते कराची गए

दिनेश एमएन लौटे जयपुर

हत्याकांड की रात से ही उदयपुर में तैनात रहे एंटी करप्शन ADG दिनेश एमएन रविवार को जयपुर लौट गए। इससे पहले उन्होंने कहा कि उदयपुर में कहीं स्लीपर सेल तो एक्टिव नहीं है, इसे लेकर पुलिस अलग से जांच करेगी। इसके अलावा रविवार तक उदयपुर में काफी कुछ शांत हो गया। अब उदयपुर पुलिस और प्रशासन का फोकस उदयपुर में शांति बनाए रखने पर है।

Udaipur Murder : कन्हैया हत्याकांड की साजिश में मौलाना-वकील भी शामिल, गौस ने रखा था हत्या का प्रस्ताव

BJP कनेक्शन को लेकर हुई राजनीति

इससे पहले रविवार को उदयपुर में कर्फ्यू में ढील दी गई। हालांकि इंटरनेट पूरी तरह बंद रहा। वहीं रविवार को भी एजेंसियों की जांच जारी रही। रविवार को उदयपुर में कर्फ्यू खुलने के बाद हालात सामान्य रहे। इधर हत्यारे मोहम्मद रियाज के BJP कनेक्शन को लेकर भी काफी राजनीति रविवार को उदयपुर में देखने को मिली।

उधर, सीकर में हिंदूवादी संगठनों व व्यापारियों के आह्वान पर आज मौन जुलूस निकाला जाएगा। इसके मद्देनजर शहरी एरिया में रविवार शाम 6 बजे से आज दोपहर 2 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं। बूंदी में भी आज बाजार बंद रहेगा।

Exit mobile version