Jaivardhan News

Udaipur Murder : कन्हैया की हत्या पहले जिस फैक्ट्री में वीडियो बनाया, उसके मालिक का बड़ा खुलासा

Udaipur Murder upates 9.7.22 https://jaivardhannews.com/udaipur-kanheya-murder-updates-in-nia-police/

उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल साहू के हत्यारे रियाज अत्तारी ने दावत-ए-इस्लामी नाम से 9 कट्‌टर मजहबी वॉट्सऐप ग्रुप बना रखे थे। इन ग्रुपों में उसने SK इंजीनियरिंग फैक्ट्री के मालिक शोएब को भी जोड़ रखा था। ये वही फैक्ट्री है, जिसके ऑफिस में बैठकर रियाज और गौस मोहम्मद ने हत्याकांड के बाद VIDEO बनाकर वायरल किया। शोएब से रियाज की जिहादी सोच से जुड़ी कई बातें सामने आईं।

शोएब ने बताया- ‘रियाज मुझे अक्सर अलग-अलग वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ता रहता था। उसने एक-दो नहीं बल्कि 9 ग्रुप में मेरा नंबर एड किया था। हर ग्रुप का नाम दावत-ए-इस्लामी-1, दावत-ए-इस्लामी-2 इस तरह से लिखा होता था। ग्रुप में जिहादी सोच और धार्मिक कट्टरता से जुड़े VIDEO आते थे जो सिर्फ ब्रेनवॉश करने वाले होते थे। इसलिए मैं बार-बार लेफ्ट हो जाता था।’

Udaipur Live Murder 01 : तालिबानी तरीके से मर्डर, पूरे राजस्थान में इंटरनेट बंद, दोनों दरिंदे गिरफ्तार

9 वाट्सएप ग्रुप में जोड़ा, लेफ्ट होने पर फिर जोड़ देता

शोएब ने बताया- ‘ग्रुप से लेफ्ट होने के बाद रियाज फोन कर कहता था, ‘ग्रुप से बाहर क्यों निकले हो? कोई डर है क्या आपके दिल में? किसी का डर मत रखो। डर रखो तो सिर्फ रब का रखो।’ इन ग्रुप में और कौन से लोग जुड़े हैं, इस सवाल पर शोएब कहते हैं कि रियाज उन्हें जोड़ता था, वह ग्रुप से लेफ्ट हो जाते थे। उनका मोबाइल फिलहाल जब्त है। वह NIA और राजस्थान पुलिस की जांच एजेंसियों की निगरानी में हैं। इसलिए ग्रुप और उसमें जुड़े सदस्यों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते हैं।

Udaipur Murder : कन्हैयालाल के परिजनों के लिए देश-दुनिया से मदद: 24 घंटे में ही जुटा दिए एक करोड़ रुपए

वर्कशॉप में काम कर चुका था रियाज

शोएब ने बताया- गौस मोहम्मद को मैं नहीं जानता, लेकिन रियाज 8 साल से कॉन्टैक्ट में था। रियाज ने मेरी वर्कशॉप पर तीन महीने के लिए काम किया था। वह हमेशा फोन कर ठेके पर वेल्डिंग का काम मांगता रहता था। बातचीत में हमेशा ऐसे लगता था, जैसे कि वह दूसरे को अपने प्रभाव में लेने की कोशिश कर रहा है। ​​​​​शोएब ने बताया कि एक बार उन्होंने वॉट्सऐप पर बॉलीवुड सॉन्ग का स्टेटस लगाया था। तब रियाज ने इस पर आपत्ति जताई थी। उसने ऑडियो मैसेज रिकॉर्ड कर कहा कि शोएब भाई, ऐसे स्टेटस लगाकर गुनाहों में मत पड़ो। आप गाना गाकर या ऐसे स्टेटस लगाकर जहन्नुम जाने जैसे काम मत करो। ऊपर वाले का शुक्र अदा करो, ऐसे गानों का स्टेटस लगाकर जिंदगी मत निकालो।

Udaipur Murder Updates कन्हैयालाल पर हमले के वक्त भाग गए थे लोग, अकेले ईश्वर सिंह हमलावरों से भिड़े

शोएब बोला- हथियार बनने की फैक्ट्री में मशीन ही नहीं

शोएब ने दावा किया कि आरोपियों ने मर्डर में जो हथियार काम में लिए हैं, वे उनकी फैक्ट्री में नहीं बने। शोएब कहते हैं कि हमारी फैक्ट्री में ऐसी कोई मशीन ही नहीं है, जिनसे हथियारों को बनाया जा सके। यहां कई तरह का स्क्रैप पड़ा रहता है, जिससे वो नए पाट्‌र्स बनाते हैं। यहां तक कि मर्डर के बाद फैक्ट्री में हथियार छिपाने का दावा भी गलत है। मेरी फैक्ट्री में CCTV लगे हैं। कई हिंदू भी काम करते हैं। अगर ऐसे हथियार किसी ने बनाए होते तो दूसरे लोग उसका विरोध करते। हां, आरोपियों ने VIDEO जरूर फैक्ट्री के ऑफिस में बैठकर बनाया।

उदयपुर में कन्हैया हत्याकांड पर आश्रित दोनों बेटों को मिलेगी सरकारी नौकरी, गहलोत सरकार का बड़ा निर्णय

वीडियो शूट के लिए फैक्ट्री को क्यों चुना ?

शोएब ने बताया कि उसकी फैक्ट्री में VIDEO बनाने के पीछे क्या मकसद था, वह नहीं जानते। जिस दिन कन्हैयालाल का मर्डर हुआ, उस दिन वह पत्नी को कैंसर ट्रीटमेंट दिलवाने के लिए डॉक्टर के पास लेकर गए थे। शायद इसी बात का फायदा उठाकर रियाज वहां आया होगा। शाम को साढ़े 6 बजे के आसपास जब उदयपुर में कर्फ्यू लगा, तब जाकर उन्हें घटना की जानकारी मिली। किसी ग्रुप के जरिए VIDEO आया, तब सोफा देखने पर पता चला कि यह तो उनकी ही फैक्ट्री में शूट हुआ है। हत्याकांड के दो दिन बाद SIT की टीम फैक्ट्री आई और जांच के लिए शोएब को थाने लेकर गई। शोएब ने कहा कि SIT को जांच में पूरा सहयोग कर रहा हूं। जितना उन्हें पता था, सब बता चुके हैं।

Udaipur Live Murder 05 : कन्हैया हत्या का पाकिस्तान से कनेक्शन, रियाज व गौस नेपाल के रास्ते कराची गए

NIA की अब तक की जांच में यह हुआ

इस मामले में अब तक शहर के किशनपोल के रजा कॉलोनी निवासी मोहम्मद रियाज पुत्र जब्बार, गौस मोहम्मद पुत्र रफीक, मोहसिन खान पुत्र मुजफ्फर खान, आशिक हुसैन पुत्र मोहम्मद हुसैन और मोहम्मद मोहसिन पुत्र मोहम्मद इस्माइल गिरफ्तार किए जा चुके हैं। बबला, वसीम और नाजिम हिरासत में है। वसीम, बबला मोहसिन, आसिफ और मोहसिन भी हत्या की साजिश में शामिल थे। वहीं एसके इंजीनियरिंग के मालिक शोएब और मुनव्वर अशरफी से पूछताछ की गई है। मुनव्वर, रियाज का दोस्त है, जो दावत-ए-इस्लामी ग्रुप से जुड़ा है। NIA ने हैदराबाद जाकर उससे पूछताछ की और गिरफ्तार कर लिया।

Udaipur Murder Updates कन्हैयालाल पर हमले के वक्त भाग गए थे लोग, अकेले ईश्वर सिंह हमलावरों से भिड़े

Exit mobile version