Jaivardhan News

Udaipur Murder : उदयपुर में कन्हैया हत्याकांड के बाद प्रदेशभर में आक्रोश, नेटबंदी की समयावधि भी बढ़ी

Udaipur news in rajsamand https://jaivardhannews.com/udaipur-murder-updates-in-rajsamand/

उदयपुर में कन्हैयालाल साहू की हत्या के बाद शुक्रवार की हत्या के तत्काल बाद का एक नया CCTV फुटेज सामने आया है। फुटेज में हत्यारे गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार एक खास नंबर वाली मोटरसाइकिल से भागते हुए दिख रहे हैं। फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि हत्या की जानकारी मिलने के बाद मार्केट में हड़कंप मच गया था। लोग चीखते हुए भाग रहे थे और मार्केट की दुकानें बंद होने लगी थीं। इधर, उदयपुर में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा जगदीश मंदिर से शुरू हो गई है। किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए रथयात्रा में पुलिस के 2 हजार जवानों को तैनात किया गया है। SIT जांच में सामने आया है कि हत्यारों ने अपनी बाइक स्टार्ट रखी थी, ताकि मर्डर के बाद वे तत्काल वहां से भाग सकें। जैसे ही मार्केट में मर्डर की खबर फैली तो वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे थे।

दूसरी तरफ एनआईए की तरफ से की जांच में अब तक उदयपुर के कन्हैयालाल साहू की हत्या के दोनों आरोपी के पाकिस्तानी इस्लामी संगठन से कोई कनेक्शन नहीं मिला है। फिलहाल दोनों आराेपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है। अब तक आरोपियों द्वारा दी गई जानकारी और राजस्थान पुलिस द्वारा की गई पूछताछ एवं अनुसंधान के बाद एनआईए को आतंकी संगठन से जुड़े होने के तथ्य प्रमाणित नहीं हो पाए हैं। एनआईए कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है, जिनसे गहन पूछताछ जारी है।

More News : Udaipur Live Murder 01 : तालिबानी तरीके से मर्डर, पूरे राजस्थान में इंटरनेट बंद, दोनों दरिंदे गिरफ्तार

इधर, दोनों हत्यारों का केस उदयपुर जिला अदालत ने NIA को ट्रांसफर कर दिया है। एनआईए ने उदयपुर जिला कोर्ट में भी एक अर्जी लगाई थी कि दोनों हमलावरों और हत्याकांड से जुड़े दस्तावेज व अन्य सबूत उसके सुपुर्द किए जाएं। माना जा रहा है कि आज दोनों को जयपुर में NIA कोर्ट में पेश किया जा सकता है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी इनको रिमांड पर लेने की मांग करेगी। कन्हैयालाल के हत्यारों की कस्टडी और केस से जुड़े दस्तावेजों-सबूतों को सौंपे जाने की मांग को लेकर NIA के अफसर शुक्रवार को कोर्ट पहुंचे।

केस ट्रांसफर होने के बाद NIA को गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार की कस्टडी मिल जाएगी। कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद NIA दोनों से पूछताछ करेगी। इस बीच, हत्यारे गौस मोहम्मद और रियाज जब्बा को उदयपुर से अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट कर दिया गया है।

Udaipur Live Murder 05 : कन्हैया हत्या का पाकिस्तान से कनेक्शन, रियाज व गौस नेपाल के रास्ते कराची गए

वहीं, हत्या की जांच को लेकर NIA की टीम गुरुवार रात कानपुर पहुंची और कई जगहों पर छापेमारी की। हत्यारों के पास से बरामद दस्तावेज से कानपुर कनेक्शन के बाद यह कार्रवाई हुई है। इधर, शुक्रवार को चौथे दिन भी राजस्थान में इंटरनेट बंद है। हिंसा न हो इसके लिए धारा 144 भी लगी हुई है।

उदयपुर मर्डर केस में 5 खास बातें, देखिए

राजस्थान के सीकर में व्यापारी संगठनों ने आज शहर बंद रखा है। बंद के बीच पूरे शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

Udaipur Murder Updates कन्हैयालाल पर हमले के वक्त भाग गए थे लोग, अकेले ईश्वर सिंह हमलावरों से भिड़े

कन्हैया के परिजनों से मिलने के बाद बड़ा फेरबदल

इस पूरे मामले में अपनी लापरवाही को लेकर उदयपुर पुलिस लगातार घिर रही थी। सरकार की भी किरकिरी हो रही थी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को जब कन्हैयालाल के परिजनों से मिलने गए तो भी उन्होंने यही शिकायत की। उसके ठीक कुछ घंटों बाद ही उदयपुर के SP और IG को हटा दिया गया। इसमें उदयपुर के SP मनोज कुमार और IG हिंगलाज दान को हटाकर नॉन-फील्ड पोस्टिंग दी गई। मनोज कुमार को RAC कोटा की सेकेंड बटालियन का कमांडेंट बनाया गया। वहीं, हिंगलाज दान को सिविल राइट्स जयपुर का महानिरीक्षक बनाया गया। विश्व हिंदू परिषद के आव्हान पर आज दौसा बंद है। व्यापार एसोसिएशन ने भी इसका समर्थन किया है, साथ ही कृषि उपज मंडी मजदूर संघ ने भी समर्थन करते हुए एक दिन की हड़ताल रखी है।

NIA को नहीं मिल रहा आतंकी कनेक्शन

NIA ने कहा कि इस वारदात के पीछे आतंकी संगठन से कनेक्शन अभी स्पष्ट नहीं है। इसको लेकर जांच में अभी तक कोई सबूत नहीं मिले हैं। इसके बाद अब यह भी सवाल है कि मामले की जांच NIA ही करेगी या राज्य की SIT और SOG करेगी

Exit mobile version