Jaivardhan News

Udaipur News : बेणेश्वर मेले में हिंदू-आदिवासी मुद्दे पर बढ़ा विवाद, सांसद बोले- जो भगवान को पूजता है, वह हिंदू

Adiwasi Hindu Controversey https://jaivardhannews.com/udaipur-news-controversy-hindu-tribal-issue/

Udaipur News : डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम में आयोजित मेले के दौरान हिंदू-आदिवासी पहचान को लेकर छिड़े विवाद पर उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में एक वैचारिक आपदा भड़काई जा रही है, जो दिल्ली जैसी स्थिति उत्पन्न कर सकती है।

यह विवाद दो दिन पहले तब सामने आया जब सांसद रावत ने अपने भाषण में कहा कि “आदिवासी हिंदू हैं”। इस बयान का विरोध करते हुए आसपुर विधायक उमेश डामोर ने उन्हें बीच में टोक दिया। इसके बाद कार्यक्रम में मौजूद बीएपी कार्यकर्ताओं ने भी अपनी टिप्पणियां शुरू कर दीं, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।

MP Manalal Rawat : “आदिवासी हिंदू नहीं हैं” कहना सरासर गलत: सांसद रावत

MP Manalal Rawat : डॉ. मन्नालाल रावत ने उदयपुर रेलवे स्टेशन पर मीडिया से बातचीत करते हुए स्पष्ट किया कि उनका बयान ऐतिहासिक तथ्यों और सत्य पर आधारित था। उन्होंने कहा, “आदिवासी हिंदू हैं, यह एक अटल सत्य है। लेकिन कुछ लोग समाज को गुमराह कर रहे हैं और अलगाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। दिल्ली में भी इसी तरह की आपदा भड़काई गई थी, और अब वही मानसिकता यहां काम कर रही है।”

सांसद ने आगे कहा, “जो लोग भगवान शिव, मां कालिका, दुर्गा, अंबाजी और कुलदेवी की पूजा करते हैं, वे हिंदू समाज का ही हिस्सा हैं। डूंगरपुर स्थित बेणेश्वर धाम हिंदू आस्था का केंद्र है, जहां लाखों श्रद्धालु अस्थि विसर्जन के लिए आते हैं। यह परंपरा सदियों पुरानी हिंदू संस्कृति का हिस्सा है, और इसी आधार पर हमने अपनी बात रखी थी।”

Adiwasi Samaj News : कार्यक्रम में बढ़ा तनाव, मंच पर नेताओं को करना पड़ा हस्तक्षेप

Adiwasi Samaj News : बेणेश्वर मेले में हुए इस विवाद के दौरान हालात तब बिगड़ने लगे जब बीएपी सांसद राजकुमार रोत के बयान पर मन्नालाल रावत ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि “आदिवासी हिंदू नहीं हैं”—यह कहना गलत है। इस पर आसपुर विधायक उमेश डामोर ने उन्हें बीच में टोक दिया।

जैसे ही यह बयानबाजी शुरू हुई, कार्यक्रम में मौजूद बीएपी कार्यकर्ताओं ने विरोध जताना शुरू कर दिया। स्थिति तब और तनावपूर्ण हो गई जब भाजपा के पूर्व विधायक गोपीचंद मीणा ने बीएपी समर्थकों को फटकार लगाई। मामला इतना बढ़ गया कि विधायक डामोर और पूर्व विधायक मीणा एक-दूसरे की ओर बढ़ने लगे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मंच पर मौजूद अन्य नेताओं को बीच-बचाव करना पड़ा।

Beneshwar Mela Contorversy : सांसद की अपील: समाज में एकता बनाए रखें

Beneshwar Mela Contorversy : इस पूरे विवाद के बीच सांसद रावत ने लोगों से अपील की कि समाज को किसी भी तरह की गलतफहमी और भ्रामक प्रचार से बचना चाहिए। उन्होंने कहा, “कुछ शक्तियां समाज को विभाजित करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन हमें एकजुट रहना होगा। आदिवासी समाज की परंपराएं हिंदू संस्कृति से जुड़ी हुई हैं, और यह ऐतिहासिक सच्चाई है।”

Author

  • परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com

    View all posts Reporter
Exit mobile version