helecoptor 1 1 https://jaivardhannews.com/udaipur-to-nathdwara-kumbhalgarh-helicopter-service-start/

उदयपुर के बाद अब राजसमंद जिला भी 22 अगस्त से हवाई सफर की शुरुआत हो जाएगी। राजसमंद जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल की अनूठी पहल आखिर रंग लाई। उदयपुर से नाथद्वारा व कुंभलगढ़ तक हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जा रही है, जिससे सैलानी अब आसमान से नाथद्वारा व कुंभलगढ़ क्षेत्र को निहार सकेंगे। मेवाड़ में पर्यटन को पंख देने के लिए राजसमंद कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल की यह अभिनव पहल है। अब हेलीकॉप्टर में बैठकर राजसमंद की खूबसुरती निहार सकेंगे।

मेवाड़ में देसी- विदेशी पर्यटकों को लुभाने के लिए राजसमंद जिला प्रशासन अब स्काईलाइन सर्विसेस उदयपुर की मदद से 4 सीटर हेलिकॉप्टर सेवा शुरू कर रहा है। पहले 20 दिन यह सेवा ट्रायल भी चलेगी। इसके बाद इस स्थायी तौर पर इस सेवा को जारी रखा जाएगा। इस हेलिकॉप्टर सेवा में एक व्यक्ति का किराया 3- 4 हजार रुपए के बीच होगा। अब तक एक ही घंटे यह यात्रा अब कुछ ही मिनटों में पूरी हो जाएगी। जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि काफी लंबे समय से इसके प्रयास चल रहे थे, लेकिन कोविड के कारण इसमें देरी हुई है। अब हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होने से राजसमंद में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। हेलिकॉप्टर के माध्यम से सैलानी कुम्भलगढ़ और नाथद्वारा का नैसर्गिक सौन्दर्य निहार सकेंगे। जिला प्रशासन ने स्काईलाइन सर्विस के साथ टाईअप किया है, जो हेलीकॉप्टर निजी जमीन पर उतरेगा और संबंधित उपखंड अधिकारी द्वारा आवश्यक सुरक्षा इंतजाम हेलीपेड स्थल पर कर दिए हैं।

20 मिनट में नाथद्वारा, 28 में कुंभलगढ़

उदयपुर से नाथद्वारा या कुंभलगढ़ तक के लिए सिर्फ सडक़ मार्ग ही एकमात्र विकल्प था, जिससे बाहर से आने वाले कई सैलानी चाहकर भी कुंभलगढ़ नहीं जा पाते थे। क्योंकि सडक़ मार्ग से उदयपुर से कुंभलगढ़ जाने के लिए डेढ़ से दो घंटे का समय लग जाता है, मगर अब जॉय राइड से लगेंगे सिर्फ 28 मिनट और नाथद्वारा के लिए 45 मिनट की बजाय लगेंगे सिर्फ 20 मिनट। फिर दूसरे चरण में हल्दीघाटी में हैलीपेड बनाए जाएंगे। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

3 से 4 हजार का एकतरफा किराया

हेलिकॉप्टर सेवा स्काईलाइन सर्विसेस के जेपी जोशी ने मीडिया को बताया कि यह सुविधा उदयपुर से नाथद्वारा, कुंभलगढ़ और वहां से नाथद्वारा होते हुए वापस उदयपुर तक होगी। एक बार में चार व्यक्ति ही यात्रा कर पाएंगे। उदयपुर से नाथद्वारा व कुम्भलगढ़ के लिए 3000- 4000 के रुपए एक तरफ का किराया होगा। इसमें पर्यटन विभाग द्वारा अपना लोगो प्रदान किया जाएगा। स्काईलाइन हेलिकॉप्टर्स इसके लिए अपनी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। पहले चरण के बाद दूसरे चरण में सेवाओं में विस्तार किया जाएगा।