Jaivardhan News

बिजली की अघोषित कटौती ने ग्रामीणों की उड़ाई नींद, रात्रि में जंगली जानवरों का खौंफ

01 120 https://jaivardhannews.com/unannounced-power-cut-made-villagers-sleepy-fear-of-wild-animals-at-night/

राजसमंद। अघोषित बिजली कटौती से आम ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। कभी दिन में तो कभी रात में बिजली गुल हो जाती है। सांगठ फीडर से जुड़े एक दर्जन से ज्यादा गांवों मे बिजली कटौती से लोग परेशान है। पिछले तीन चार दिनों से रात्रि में भी बिजली कटौती हो रही है। ग्रामीणों को गर्मी से तो परेशान होना पड़ रहा है साथ ही जंगल जानवरों का भी डर बना हुआ है।

ग्रामीणों के अनुसार बिजली सप्लाई बिना कोई सूचना के ही कटौती की जा रही है। बिजली कटौती का कोई समय फीक्स नहीं है, बिजली की सप्लाई न मिलने से गर्मी व उसम से परेशान तो है ही साथ ही रात्रि में जंगल जानवरों का भी खतरा रहता है। ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन पैंथर की आबादी में दस्तक होती है ऐसे में बिजली गुल रहने से ग्रामीणों में खौफ बना हुआ है। 

शुक्रवार शाम 6 साढ़े बजे 33 केवी लाइन से बिजली कटौती हुई जो रात्रि नौ बजे चालू हुई। इससे सांगठ फीडर से जुड़े एक दर्जन से ज्यादा गांवों में अंधेरा पसर गया। इसके बाद रात्रि दो बजे फिर कटौती कर दी है। बिजली गुल होते ही लोगों की नींद उड़ जाती है।। पंखे बंद होने पर गर्मी और मच्छरों से लोगों की नींद हराम हो गई है। बिजली कटौती का यह सिलसिला पिछले चार पांच दिनों से चल रहा है।

रात में बिजली गुल, नींद हराम, पैंथर का खौफ
रात्रि में भी बिजली कटौती होने से लोगों नींद हराम हो गई है। पंखे बंद होते ही मच्छर काटते है तो गर्मी से भी परेशानी उठानी पड़ रही है। लोग अपने घर के बाहर या छत पर भी नहीं सो सकते है। क्योंकि आए दिन गांवों में पैंथर के आंतक से लोग डरे सहमे हुए है। रात्रि के समय पैंथर आबादी में मवेशियों का शिकार करने आते है तो कई बार पैंथर इंसानों पर भी हमला कर देता है। ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति रोष व्याप्त है।

सांगठ फीडर के इन गांवों में हो रही अघोषित कटौती
सांगठ कला फीडर से जुड़े बागोटा, सांगठ कला, सांगठ खुर्द, पुनावली, डिंगारिया, आडावाला, दमाला, हीम की भाग, सुथारों की भाग, गुर्जरों की भागल, बीड़ों की भागल, खरवड़ों की भागल, भूडान, पुठोल, उमरियों की भागल सहित एक दर्जन से भी ज्यादा गांवों में बिजली गुल हो रही है। ग्रामीणों को सबसे ज्यादा परेशानी रात्रि के समय होती है जब बिजली गुल हो जाती है।

Exit mobile version