राजसमंद शहर में भीलवाड़ा फोरलेन पर जेके सर्कल पर अंडरपास निर्माण का भूमि पूजन सांसद दीया कुमारी, कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्रसिंह राठौड़, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी व जिला प्रमुख रतनीदेवी जाट द्वारा किया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण उदयपुर परियोजना निदेशक हरीशचंद्र ने बताया कि 25 करोड़ की लागत का यह अंडरपास अगले छह माह में बनकर तैयार हो जाएगा। अंडरपास में 30 मीटर ओपन पास होगा, जबकि ओवरब्रिज के दोनों तरफ एक एक किमी. सर्विस रोड बनाई जाएगी।

दिवंगत सांसद-विधायक का सपना साकार
कार्यक्रम में सांसद ने कहा कि जेके सर्कल पर अंडर पास बनाने का दिवंगत सांसद हरिओमसिंहजी राठौड़ व विधायक किरणजी माहेश्वरी का सपना था, जो अब साकार रूप ले रहा है। साथ ही मावली- मारवाड़ ब्रॉडगेज के लिए भी मैं प्रयासरत हूं और जल्द कोई न कोई अच्छी खबर मिलेगी। चाहे दो चरणों में भी ब्रॉडगेज लाइन बिछेगी, मगर जरूर बिछेगी। साथ ही कुंभलगढ़ में टाइगर रिजर्व क्षेत्र घोषित करने के लिए भी वे प्रयासरत है। सांसद ने कहा कि प्रताप सर्किट योजना बनाने, वाइल्ड लाइफ सेंचुरी से क्षेत्रीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

कार्यक्रम में ये थे मौजूद\

कार्यक्रम में उप जिला प्रमुख सोहनीदेवी गुर्जर, श्रीनाथ टोल प्रबंधक अरविंदसिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित, राजसमंद प्रधान अरविंदसिंह राठौड़ पूर्व सभापति सुरेश पालीवाल, समाजसेवी माधव चौधरी, कर्णवीरसिंह राठौड़, महेश पालीवाल, महेंद्र टेलर, सम्पतनाथसिंह चौहान, सत्यनारायण पूर्बिया, एडवोकेट रामलाल जाट, महेश आचार्य, जिला उपाध्यक्ष गोपालकृष्ण पालीवाल, श्याम सुंदर मोरवड़, अशोक रांका, महिपाल सिंह बारहठ, श्रीकिशन पालीवाल, देशबंधु रांका, गिरिराज काबरा, प्रदीप खत्री, कमलेश कोठारी, नर्बदा शंकर पालीवाल, भूपेंद्र चोरडिया, दीपक शर्मा, सुरेश माली, प्रह्लाद वैष्णव, गणेश पालीवाल, सुभाष पालीवाल, मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा आदि मौजूद थे।

सांसद ने ली समीक्षा बैठक
जिला परिषद में सांसद दीया कुमारी ने सांसद आदर्श ग्राम की समीक्षा बैठक ली। बैठक् में सांसद ने कहा कि वर्ष 2014 से कार्य लंबित है, जिसमें पशु चिकित्सालय जीर्णोद्वार, नाला नहर निर्माण, शिक्षक पदस्थापन, स्वागत द्वार, चौराहा, गांवों को ग्रामीण बस सेवा से जोडऩे से कार्य अगर गाइडलाइन में नहीं है, तो ऐसे कार्यों को को प्रोजेक्ट में क्यो ले रखा है। अगर प्रोजेक्ट में ले रखा है, तो वे किसी भी योजना या मद में पूरे होने चाहिए। सांसद ने सीईओ नीमिषा गुप्ता से अप्रारम्भ कार्यों को डीएमएफटी मद से पूरे करने के निर्देश दिए। इसी तरह तासोल, बामनिया कला, जनावद व शिशोदा में चल रहे कार्यों की भी जानकारी ली।

diya kumari2 https://jaivardhannews.com/underpass-will-be-built-on-rajsamands-jk-circle-in-6-months/