Jaivardhan News

राजस्थान में फिर बदलेगी यूनिफाॅर्म : पहली से आठवीं तक के बच्चों को सरकार फ्री में देगी यूनिफॉर्म

01 42 https://jaivardhannews.com/uniform-will-change-again-in-rajasthan-government-will-give-free-uniform-to-children-from-class-i-to-viii/

राजस्थान सरकार ने राजस्थान के सरकारी स्कूलों में फिर से यूनिफॉर्म बदलने का निर्णय लिया है। लेकिन इस बार सरकार पहली से आठवीं तक के बच्चों को यूनिफॉर्म फ्री में देगी। हालांकि सरकार सिली सिलाई यूनिफॉर्म देगी या उनके खाते में 600 रुपए जमा कराएगी इस पर जल्द सरकार निर्णय लेने वाली है।

राजस्थान के सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स को यूनिफॉर्म फ्री दी जाएगी। इसका सीधा लाभ करीब 60 लाख बच्चों को मिलेगा। सरकार ने इस साल यूनिफॉर्म का कलर भी बदलने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा को अमलीजामा पहनाने के लिए राज्य सरकार प्रत्येक स्टूडेंट पर करीब 600 रुपए खर्च करेगी। हालांकि, अभी ये तय नहीं है कि सरकार स्टूडेंट के बैंक खाते में राशि देगी या फिर सिली सिलाई यूनिफॉर्म ही उपलब्ध कराई जाएगी।

राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला का कहना है कि पहली से आठवीं क्लास तक के बच्चों को यूनिफॉर्म फ्री दी जाएगी। देश के कुछ राज्यों में सीधे अकाउंट में ही रुपए ट्रांसफर किए जा रहे हैं। दरअसल, यूनिफॉर्म में पैंट, शर्ट, स्कर्ट, सलवार आदि के साइज का पता नहीं रहता। ऐसे में बैंक खाते में ही रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं। राजस्थान में भी इसी तरह रुपए बैंक खाते में देने का निर्णय हो सकता है।

ये होगा नए यूनिफॉर्म का कलर

छात्रों के लिए हल्के नीले (ब्ल्यू) रंग की कमीज और गहरे भूरे या धूसर (डार्क ग्रे) रंग की पैंट होगी। लड़कियों को हल्के नीले (ब्लू) रंग का कुर्ता-शर्ट तथा गहरे भूरे-धूसर (डार्क ग्रे) रंग की सलवार या स्कर्ट होगी। लड़कियों को डार्क ग्रे रंग की चुन्नी भी ओढ़नी होगी। सर्दी में इन कपड़ों के साथ डार्क ग्रे कलर का कोट (ब्लेजर) या स्वेटर भी पहनना होगा। वैसे तो स्टूडेंट्स को इसी सत्र में ये यूनिफार्म पहननी है, लेकिन इसका दबाव नहीं होगा।

Exit mobile version