Police Marriage 01 https://jaivardhannews.com/unique-help-for-fellow-soldiers-of-rajsamand-police/

लक्ष्मणसिंह राठौड़ @ राजसमंद

चौबीस घंटे हार्ड ड्यूटी, जनसेवा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले पुलिसकर्मी साथी जवान के लिए भी उतने ही सजग है। ऐसा ही एक अनूठा उदाहरण देखने को मिला राजसमंद जिले के कांकरोली थाने में। यहां तैनात एक हैड कांस्टेबल का बीमारी के चलते पिछले सप्ताह निधन हो गया और उसके घर में दो बेटियों की शादी होने व दिवंगत मांगीलाल के परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति को समझते हुए कांकरोली थाने के जवानों ने आर्थिक मदद कर अनूठी मिसाल पेश की है।

Police Marriage 02 https://jaivardhannews.com/unique-help-for-fellow-soldiers-of-rajsamand-police/

कांकरोली थाना प्रभारी योगेन्द्र व्यास की पहल पर थाने के सभी अधिकारी व जवानों ने खुद की जेब और कुछ जन सहयोग से राशि एकत्रित की। कांकरोली थाने में तैनात देसूरी जिला पाली निवासी हैड कांस्टेबल मांगीलाल 23 नवंबर 2021 को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया और इस बीच उनकी दो बेटियों की 28 नवंबर को शादी आ गई। बीमारी के चलते मांगीलाल का परिवार पहले से ही काफी आर्थिक संकटों से जुझ रहा था। यह देखते हुए कांकरोली थाना प्रभारी योगेन्द्र व्यास के निर्देशन में सभी जवानों ने खुद की जेब व जनसहयोग से 2 लाख 121 रुपए एकत्र किए गए। इस पर कांकरोली थाने के सहायक उप निरीक्षक जसवंतसिंह, आ सूचना अधिकारी दिनेश कुमार, कांस्टेबल अरविंद कुमार, जीतराम, महिला कांस्टेबल लीला आदि दिवंगत हैड कांस्टेबल मांगीलाल के देसूरी स्थित आवास पर पहुंचे, जहां परिजनों को दो लाख 121 रुपए की राशि सुपूर्द की गई। साथ ही दोनों ही बेटियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।

राजसमंद पुलिस हमेशा अग्रणी

पुलिस जवानों के लिए सरकार की तरफ से भले ही मदद मिले या नहीं मिले, मगर राजसमंद पुलिस के जवान हमेशा साथी जवानों के लिए सदैव मदद को तैयार रहते हैं। राजसमंद जिले में किसी भी पुलिसकर्मी का निधन होने पर कांस्टेबल से लेकर एसपी तक सभी अधिकारी व जवान एक दिन का वेतन उसकी मदद के लिए देते हैं। राजसमंद जिले में पुलिसकर्मियों की यह पहल पूरे राजस्थान के लिए पे्ररक है।